Home Blog Page 421

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस, टीएमसी सहित विपक्ष का लोकसभा से वॉकआउट

लगातार बढ़ रही तेल और रसोई गैस की कीमतों के विरोध में सोमवार को विपक्षी कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और शिवसेना समेत कई दलों के सदस्यों ने लोकसभा से बहिर्गमन किया।

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का विरोध करते विपक्ष के सदस्य
लोकसभा में शून्यकाल शुरू होते ही अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए। उन्होंने नारेबाजी भी की। विपक्षी सदस्यों ने लगातार बढ़ रही महंगाई पर चर्चा करने की मांग की।

विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने शून्यकाल को जारी रखा। इस बीच कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।

बता दें सोमवार को ही देश में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 12वीं बार बढ़ौतरी की गयी जिससे तेल 40 पैसे प्रति लीटर की महंगा हो गया। इन 12 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

बढ़ौतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। लोगों में इससे लगातार बेचैनी है क्योंकि दूसरी चीजों की कीमतें भी बढ़ रही हैं।

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अशोक तंवर ‘आप’ में शामिल

हरियाणा में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद रहे अशोक तंवर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। किसी समय तंवर को राहुल गांधी का करीबी माना जाता था लेकिन अध्यक्ष पद से उनको हटाए जाने के बाद तंवर ममता बनर्जी की टीएमसी में शामिल हो गए थे।

पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद उत्तर भारत के इन राज्यों में आप में जाने का सिलसिला शुरू हुआ है। अशोक तंवर के आप में शामिल होने के बाद चर्चा है कि पार्टी हरियाणा में नए सिरे से संगठन खड़ा कर सकती है।

तंवर बड़े कद के नेता कहे जा सकते हैं क्योंकि यह दलित नेता हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष रह चुका है। यही नहीं वे भारतीय युवा कांग्रेस और कांग्रेस की छात्र इकाई एनयूएसआई के अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं।

तंवर हरियाणा से लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं। तंवर आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले तक ममता बनर्जी की टीएमसी में थे। तंवर आज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आप में शामिल हुए।

महंगाई से लोग परेशान 

महंगाई की मार से एक ओर दिल्ली के थोक और फुटकर बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है। वहीं  डीजल-पेट्रोल के दामों के हर रोज बढ़ने से गरीबों की थाली से हरी सब्जियां गायब होती जा रही है। फलों के दाम तो आसमान छू रहे है।
दिल्ली की छोटी मंडियों में कोई भी हरी सब्जी के दाम 40 रुपये  से कम नहीं हैा। नींबू के दाम 200 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है। 1 नींबू के दाम 10 से 12 रुपये है।आजाद पुर मंडी के थोक सब्जी विक्रेता रमन लाल ने बताया कि सरकार की अनदेखी और लापरवाही की वजह से देश में महंगाई बढ़ रही है। यूक्रेन-रूस की जंग से दुनिया में तांडव मचा हुआ है।ऐसे में भारत देश में कुछ लोग मौके का फायदा ले रहे है। जिससे देश का गरीब नागरिक गरीब होता जा रहा है और अमीर नागरिक अमीर होता जा रहा है।
रमन लाल का कहना है कि थोक के भाव से दो गुने रेट पर सब्जियों को बेचा जा रहा है। करेला और भिंडी के दाम प्रति किलो 80 रुपये से अधिक है। जो अपने आप में इस साल के इस सीजन के सबसे अधिक दाम है। वहीं हरी मिर्च 100 प्रति किलोग्राम से अधिक बिक रही है।
मंडियों से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि जब भी कोई उतार चढ़ाव बाजार में आता है। तब कुछ बिचौलिये अपने लाभ के लिये काला बाजारी करने लगते है। जैसे सामानों की जमाखोरी करना आदि। उन्होंने बताया कि अगर डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर अगर ट्रक चालक अपने किराये भाड़े में बढ़ोतरी और करते है तो देश में हर सामान में महंगाई का बढ़ना निश्चित है।
व्यापारी सुनील कुमार ने बताया कि महंगाई को काबू करने के लिये सरकार को समय  रहते कोई ठोस पहल करनी होगी अन्यथा महंगाई से लोग बेहाल हो जायेगे। दिल्ली के बाजारों में आटा का दाम तेजी से बढ़े है।अगर आटा  के दाम और बढ़े तो गरीबों को और परेेशानी बढ़ेगी।  

श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, जवान शहीद  

कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक के मैसूमा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों के हमले में एक जवान शहीद हो गया है जबकि एक गंभीर घायल है। आतंकियों ने यह हमला सोमवार शाम किया।

जानकारी के मुताबिक मैसूमा में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गए जिनमें से ज्यादा घायल एक जवान ने अस्पताल जाकर दम तोड़ दिया। आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप के पास ब्लास्ट कर दिया जिससे लाल चौक में खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और है आतंकियों की खोज की जा रही है।

उधर एक अन्य आतंकी घटना में पुलवामा के लजुराह में आतंकियों ने दो गैर कश्मीरी  लोगों पर गोलीबारी की है। इसमें दो लोग घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहां  इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है।

पाक सुप्रीम कोर्ट: संविधान से जुड़ा मामला, अब कल होगी मसले पर सुनवाई

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने और संसद भंग करने को लेकर आज होने वाली सुनवाई अब कल 12.30 बजे होगी। पहले यह सुनवाई रविवार को होने वाली थी लेकिन उसे आज तक के लिए टाल दिया गया था। इस बीच पाकिस्तान और श्रीलंका के हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बैठक की है।

पाकिस्तान के सियासी संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई शुरू हुई, हालांकि, कोई फैसला सामने नहीं आया। कोर्ट ने कहा कि यह संविधान से जुड़ा मामला है, लिहाजा जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं दिया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि संसद में जो कुछ भी हुआ, उसकी समीक्षा जरूरी है।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच ने आज कहा कि स्पीकर के पास संसद भंग के आदेश को निरस्त करने का विवेक है। इस बीच सुनवाई को लेकर लोगों के बीच इतनी उत्सुकता है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर भारी भीड़ जुटी हुई है।

पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक स्थिति की वैधता पर तार्किक आदेश जारी किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और उनकी सलाह पर राष्ट्रपति की ओर से संसद भंग किए जाने के फैसले के खिलाफ मामले में सुनवाई कर रहा है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई अब मंगलवार दोपहर 12.30 बजे के लिए निर्धारित की है।

विपक्ष की इस मामले की सुनवाई के लिए फुल बेंच गठित करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि ‘हमें बताएं कि ऐसी कौन सी बात है, जिसके लिए फुल बेंच का गठन किया जाए। कोर्ट में राजनीतिक बातें न करें। फुल बेंच से अन्य मामले प्रभावित होते हैं।’

इस बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी पीटीआई के संसदीय बोर्ड की मंगलवार को बैठक बुलाई है। खान बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें आने वाले चुनाव में टिकट बंटवारे पर चर्चा भी हो सकती है। उधर साझे विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा है कि इमरान खान ने अमेरिका से खतरे की बात पहले क्यों नहीं उठाई।

उधर इमरान खान के 15 दिन बाद पद से हटने के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुनने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी पीटीआई ने राष्ट्रपति को दो नाम भेजे हैं। मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि अगर विपक्ष अगले सात दिन में अपनी ओर से नाम नहीं भेजता है, तो हमारे भेजे नामों में से एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

आंध्र प्रदेश में जिलों की संख्या 13 से बढ़कर हुई 26, आज से अस्तित्व में आएंगे सभी नए जिले

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में 13 नए जिलों का गठन किया है। राज्य में नए जिले जुड़ने के बाद जिलों की कुल संख्या 13 से बढ़कर 26 हो गर्इ है।

पूजा विधि द्वारा निर्धारित शुभ मुहूर्त पर जिलो का शुभारंभ किया गया। सरकारी गजट अधिसूचना के बाद 4 अप्रैल (यानी आज) से सभी नए जिले अस्तित्व में आऐंगे। सभी नए जिलों के लिए वाईएसआर कांग्रेस सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के फेरबदल, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी नियुक्त किए गए है।

यह सभी जिले राज्य में 24 लोकसभा क्षेत्रों के आधार पर बनाए गए है। जिसमें विशाखापत्तनम में अराकू लोकसभा क्षेत्र भी शामिल है जिसे दो जिलों में विभाजित किया गया है। इन सभी नए जिलों के नाम श्री बालाजी, श्री सत्यसाई, पलनाडु, नांदयाल, एलुरू, एनटीआर, बापटिया, कोना सीमा, काकीनाडा, अनाकापल्ली, अल्लूरी सीताराम राजू, अन्नामय्या और मान्यम है।

आपको बता दे, रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों के लिए अपने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वे हर लोकसभा क्षेत्र के लिए एक जिला बना देगें।

आंध्र प्रदेश से पहले वर्ष 2012 में छत्तीसगढ़ में भी 9 जिले बनाए गए थे।

हिन्दू महापंचायत में भड़काऊ भाषण को लेकर नरसिंहानंद सरस्वती पर मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के बुराड़ी में हिन्दू महापंचायत में यति नरसिंहानंद सरस्वती के भड़काऊ भाषण देने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ कुछ समय पहले हरिद्वार में भी ऐसे ही आरोप पर मामला दर्ज हुआ था। इस कार्यक्रम की कवरेज के लिए गए महिला सहित दो पत्रकारों ने उनसे मारपीट और छेड़खानी का आरोप भी लगाया है।

जानकारी के मुताबिक यति नरसिंहानंद सरस्वती के भड़काऊ भाषण का वीडियो भी सामने आया है। हिन्दू महापंचायत भड़काऊ भाषण मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि महापंचायत करने के लिए आयोजकों की तरफ से इजाज़त जरूर मांगी गई थी लेकिन बुराड़ी मैदान, जो डीडीए के तहत है, उससे आयोजकों ने इजाज़त नहीं ली थी।

यही नहीं दिल्ली पुलिस ने भी कार्यक्रम के लिए मंजूरी नहीं दी थी लेकिन इसके बावजूद 3 मार्च को बुराड़ी ग्राउंड में हिन्दू महापंचायत आयोजित की गई जिसमें करीब 700-800 लोगों ने हिस्सा लिया। आरोप है कि महापंचायत में डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती और सुदर्शन न्यूज़ के संपादक सुरेश चव्हाण ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिए।

इस घटना में मुखर्जी नगर थाने में आईपीसी 188/153ए के तहत केस दर्ज किया गया है। एक न्यूज पोर्टल की महिला समेत दो पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि वो इस कार्यक्रम को कवरेज़ के बाद जब बाहर निकल रहे थे तब महापंचायत में आए लोगों ने उनके साथ मारपीट और महिला पत्रकार से छेड़खानी की। यहाँ तक कि उनका पहचान पत्र और मोबाइल छीनने की कोशिश भी की गयी। इस मामले में आईपीसी 354/323/341/379/356/34 आईपीसी के तहत मुखर्जी नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। एक स्वतंत्र पत्रकार ने भी शिकायत की कि महापंचायत में उसके साथ मारपीट हुई है। इस मामले में आईपीसी 323/341 के तहत केस दर्ज किया गया है।

बता दें यति नरसिंहानंद सरस्वती बुराड़ी की हिन्दू महापंचायत में कहा – ‘साल 2029 में देश (भारत) का प्रधानमंत्री मुसलमान होगा। उसके बाद हिंदुओं का कत्लेआम होगा और हिंदुओं को बचाने के लिए कोई नहीं होगा। जैसे कश्मीरी अपनी जमीन जायदाद बहन बेटियों को छोड़कर भागे थे, आने वाले वक्त में ऐसा नजारा देश के अन्य जगहों पर भी होगा।’

सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर कांड आरोपी को जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को लखीमपुर खीरी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर सवाल उठाए हैं। सुनवाई के बाद सर्वोच्च अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। पीड़ित परिवारों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जमानत देने के फैसले को रद्द करने की मांग की है। सर्वोच्च अदालत में इस मामले पर आज सुनवाई हुई।

प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की विशेष  पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। विशेष जांच दल की निगरानी कर रहे हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की अपील करने की सिफारिश की थी और यूपी सरकार को चिट्ठी लिखी थी।

बता दें सर्वोच्च अदालत ने इस चिट्ठी पर यूपी सरकार से जवाब मांगते हुए पूछा था कि आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की अपील को लेकर यूपी का क्या रुख है ? सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस राकेश कुमार जैन की चिट्ठी को राज्य सरकार और याचिकाकर्ता को देने को कहा था।

याचिकाकर्ता पीड़ित परिवारों के वकील ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जमानत देने के फैसले को रद्द किया जाए। हाईकोर्ट प्रासंगिक तथ्यों पर विचार करने में विफल रहा है।

यूपी के लिए वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि हमने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दी है कि क्या एसएलपी दाखिल करनी है? प्रधान न्यायाधीश रमना ने यूपी सरकार को कहा कि हम आपको मजबूर नहीं कर सकते। चिट्ठी लिखे जाने पर आपने कोई जवाब नहीं दिया। यह कोई ऐसा मामला नहीं है जहां आपको महीने या सालों का इंतजार करना पड़े।

श्रीलंका में कैबिनेट के इस्तीफे के बीच प्रदर्शन जारी, पीएम के इस्तीफे की उठी मांग

श्रीलंका में इमरजेंसी और पुलिस कर्फ्यू के बावजूद जनता की तरफ से प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। देश में गंभीर आर्थिक और खाद्य संकट के बीच महिंदा राजपक्षे सरकार की पूरी केबिनेट ने साझे रूप से इस्तीफा दे दिया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर बैन की आलोचना करने वाले पीएम राजपक्षे के बड़े बेटे नमल राजपक्षे ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है।

उधर श्रीलंका के कैंडी में बड़ी संख्या में छात्रों ने देश में उभरे गंभीर आर्थिक संकट के खिलाफ और सरकार की तरफ से लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का विरोध करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया।

छात्रों ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे औऱ राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को हटाने के लिए नारेबाजी की। श्रीलंका में वर्तमान में भोजन और बिजली के साथ-साथ ईंधन और अन्य ज़रूरी चीजों की गंभीर स्तर की कमी है, जिससे जनता में हाहाकार है।

श्रीलंका में पश्चिमी प्रांत में 600 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। राजधानी कोलंबो में विपक्षी नेताओं के मार्च में 100 से अधिक लोग शामिल हुए। इससे पहले पुलिस और राइफलें लिए हुए सैनिकों के एक बड़े समूह ने विपक्ष के नेता साजित प्रेमदासा के घर के पास मार्च को रोक लिया। यह कर्फ्यू सोमवार सुबह खत्म। हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरे, भारत में बढ़ने का सिलसिला जारी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल लगातार जारी है। सोमवार को इनके दामों में फिर बढ़ोतरी की गयी है जो पिछले 14 दिन में 12वीं बार हुई है। तेल में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 103.81 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 95.07 प्रति लीटर हो गया है।

पिछले दो हफ़्तों में भारत में तेल 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 103.81 रुपये, डीजल 95.07 रुपये जबकि मुंबई में पेट्रोल 118.83 रुपये जबकि डीजल 103.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

भारत में तेल के दामों में तेजी तब भी हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने लगे हैं। जानकारों का अनुमान है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत 9 से 12 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ेगी।

सोमवार सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड फ्यूचर में गिरावट दर्ज हुई। तेल तड़के सुबह 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 103.60 डॉलर प्रति बैरल पर था। यही नहीं  वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड भी गिरावट बाद के बाद 98.45 डॉलर पर था।  आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय वायदा बाजार में भी कच्चे तेल की कीमत गिरी थी। तेल की कीमत 3.34 फीसदी गिरावट के बाद 7,507 रुपये प्रति बैरल थी।

इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 103.81, डीजल 95.07 रूपये, कोलकाता में पेट्रोल 113.45, डीजल 97.22, मुंबई में पेट्रोल 118.83, डीजल 103.07 जबकि चेन्नई में 109.34 और डीजल 99.42 रूपये प्रति लीटर हो गयी हैं।