Home Blog Page 3

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार वाराणसी में बरामद

नई दिल्ली:बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार आखिरकार बरामद कर ली गई है। गाड़ी की बरामदगी कहीं और से नहीं, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की गई है।

हिमाचल प्रदेश की नंबर प्‍लेट वाली उनकी कार देश की राजधानी नई दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से 18 मार्च को देर रात चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम शाहिद और शिवांग त्रिपाठी हैं। दोनों फरीदाबाद के बड़खल इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार दोनों नड्डा की फॉर्च्यूनर चुराने के लिए क्रेटा एसयूवी से नई दिल्ली आए थे। कार चुराने के बाद दोनों आरोपी पहले बड़खल गए, जहां इन्होंने गाड़ी की नंबर प्लेट बदली। कार को खोजने के लिए स्पेशल टीम ने 15 दिनों में 9 शहरों में तफ्तीश की।

इसके बाद गाड़ी अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर और लखनऊ होते हुए वाराणसी ले आए। किसी को यह शक न हो की कार चोरी की है इसीलिए शाहिद ने फरीदाबाद में पत्नी और बच्चों को बैठा लिया।

प्लान के अनुसार यहां से गाड़ी को ये दोनों नागालैंड भेजने वाले थे। जहां इनके दलाल के जरिये इसे सस्‍ते दाम में बेचा जाना था। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों को यह पता चल गया था कि ये कार जेपी नड्डा की है, बावजूद इसके उन्हें डर नहीं लगा।

नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की कार चोरी होने के बाद ड्राइवर ने इस बारे में 19 मार्च को शिकायत दर्ज करवाई थी। बीजेपी अध्यक्ष की कार चोरी होने की वजह से दिल्ली पुलिस के साथ ही खुद मोदी सरकार की भी काफी खिल्‍ली उड़ाई जा रही थी। कार के बरामद होने के बाद अब पुलिस ने राहत की सांस ली है।

पहली बार गायों के हत्यारे को मिली 10 साल की सजा

मध्यप्रदेश : उज्जैन जिले के तराना अनुविभाग के माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम कढ़ाई निवासी रवि ऊर्फ योगेंद्र के घर के बाहर 18 दिसंबर 2021 की रात घर में खड़ी गाड़ी दो गाय समेत उपकरण जल गए थे। इस मामले में आरोपी को दस साल की कैद की सजा सुनाई गई है। पीड़ित रवि के मुताबिक, घटना की रात जब वह पड़ोस के घर से उठकर कच्चे घर में आया तो देखा कि घर से आग की लपटें निकल रही हैं। बाहर पहुंचने तक आग तेज हो चुकी थी।

वहीं, फरियादी ने देखा कि घर के बाहर जगदीश भागते हुए जा रहा था। इसी दौरान पास ही रहने वाले शोभाराम और पर्वतलाल सहित गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया। इस समय तक आग में झुलसी एक गाय की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरी गाय को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं, इस घटना में एक गाड़ी भी जलकर नष्ट हो गई थी, जिसका मामला थाना माकड़ोन में दर्ज कराया गया था।

वहीं, इस मामले की सुनवाई के दौरान अपर सत्र न्यायालय के दौरान न्यायाधीश राजेश सिंह ने अंतिम निर्णय में धारा 429 और 436 का दोषी पाया। इसके बाद न्यायालय ने धारा 436 भारतीय दंड विधान संहिता के तहत जगदीश को 10 साल की सजा सुनाई। साथ ही अदालत ने दो हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। वहीं, धारा 429 भारतीय दंड संहिता के तहत आरोपी को पांच वर्ष का कारावास और एक हजार के अर्थदंड दिया गया है। इस मामले में अभियोजक की ओर से अपर लोक अभियोजक सरदार सिंह चौहान ने पैरवी की थी।

लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ अरेस्ट वारंट

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच बिहार के पू्र्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मध्य प्रदेश में ग्वालियर की एमपी एमएलए कोर्ट ने करीब तीन दशक पुराने आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।यह मामला साल 1995 और 1997 में आर्म्स फार्म 16 के तहत हथियारों की सप्लाई से जुड़ा हुआ है। इसी फॉर्म के आधार पर हथियारों के लिए आवेदन करने वाले लोगों को सरकार की ओर से आर्म्स दिया जाता है।

पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए लालू प्रसाद यादव के नाम की तस्दीक की। अब पुलिस ने रिसर्च करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आरोपी बनाया है।इस मामले में लालू प्रसाद यादव समेत कुल 23 आरोपी नामजद हैं।इसमें से कई के खिलाफ ट्रायल की शुरुआत भी हो गई है जबकि दो आरोपियों की मौत भी हो गई है।जानकारी के अनुसार यह फर्जीवाड़ा अगस्त 1995 से लेकर मई 1997 तक किया गया।इस अवधि के बीच तीन फर्म से कारतूस की खरीद की गई थी।
कोर्ट की नोटिस पर पेश नहीं हुए थे लालू प्रसाद यादव
इस मामले में कोर्ट ने लालू यादव के लिए कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने बिहार के पूर्व सीएम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच करते हुए जुलाई 1998 में आरोप पत्र दाखिल किया था। 1998 में यह मामला ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट में आ गया। पिछले कुछ सालों में यह मामला ठंड पड़ गया था, लेकिन अब कोर्ट ने पूर्व सीएम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए आरजेडी सुप्रीमो के सामने नई मुश्किल खड़ी कर दी है।

बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव

झारखंड : बोकारो स्टील प्लांट के अंदर जहरीली गैस रिसाव होने की जानकारी मिलने प्लांट में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं जहरीली गैस की चपेट में अनेक लोगों आ गये हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाइपलाइन में लीकेज से जहरीली गैस के रिसाव की सूचना मिलते ही राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।वहीं प्लांट के अधिकारियों ने अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर रहने को सूचित कर दिया है।जहरीली गैस रिसाव की बात फैलते ही प्लांट के अंदर से सभी मजदूर और कर्मचारी बाहर की तरफ भाग निकले। बोकारो स्टील प्लांट की ओर से सभी से आग्रह किया जा रहा है कि अभी कोई भी कर्मी हॉटस्ट्रिप प्लांट की ओर न जाए। हालांकि, प्लांट की तरफ से कोई भी औपचारिक सूचना नहीं दी जा रही है।पाइप से हो रहे गैस रिसाव को रोकने के लिए प्लांट के द्वारा समुचित उपाय करने की बात कही गई है।

कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां जोरो शोरो से तैयारियों में जुट गई है। पार्टियों का मेनिफेस्टो जारी करने का सिलसिला भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच कांग्रेस ने आज पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने घोषणा पत्र जारी किया है। आम चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने ‘पांच न्याय और 25 गारंटी’ के वादों के साथ घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें 30 लाख सरकारी नौकरी का वादे के साथ पेंशन में वृद्धि की बातें कही है।

*घोषणापत्र में पार्टी के पांच न्याय*
‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- को शामिल किया गया है।

*पेंशन में होगी वृद्धि*
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत सीनियर नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए पेंशन में केंद्र सरकार का योगदान 200 रुपये से 500 रुपये प्रति माह है। कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस इस राशि को बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि स्वास्थ्य देखभाल के लिए 25 लाख रुपये तक कैशलेस बीमा का राजस्थान मॉडल अपनाया जाएगा। कांग्रेस का वादा है कि पार्टी अपने कर्तव्यों का पालन करते वक्त डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा के कृत्यों को अपराध बनाने के लिए एक कानून पारित करेगी।

*30 लाख नौकरी का वादा*

पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है। पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है। उसने ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है।

*घोषणा पत्र पर डालें एक नजर*

– कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुताबिक इसमें करीब 10 लाख नौकरियां, गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना, जाति जनगणना, एमएसपी को कानूनी मान्यता, मनरेगा मजदूरी को 400 रुपये करने और सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग रोकने का ऐलान किया गया है।
– कांग्रेस ने ऐलान करते हुए कहा कि जातियों और उपजातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की गणना के लिए एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना आयोजित की जाएगी। आंकड़ों के आधार पर सकारात्मक कार्रवाई के एजेंडे को मजबूत किया जाएगा।
– एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी।
– आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत का आरक्षण बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों और समुदायों के लिए लागू किया जाएगा।
– एक साल के अंदर एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित पदों की सभी बैकलॉग रिक्तियों पर भर्ती।
– कांग्रेस सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में नियमित नौकरियों की संविदा व्यवस्था को खत्म कर देगी।

– घर-निर्माण, व्यवसाय शुरू करने और संपत्ति खरीदने के लिए एससी और एसटी को संस्थागत ऋण बढ़ाया जाएगा।
– भूमि सीमा अधिनियम के तहत गरीबों को सरकारी भूमि और अधिशेष भूमि के वितरण की निगरानी के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी।
– एससी और एसटी समुदायों से संबंधित ठेकेदारों को ज्यादा सार्वजनिक कार्य कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए पब्लिक खरीद पॉलिसी का दायरा बढ़ाया जाएगा।
– ओबीसी, एससी और एसटी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की धनराशि दोगुनी की जाएगी, खासकर हाइयर एजुकेशन के लिए। एससी और एसटी छात्रों को विदेश में पढ़ने में सहायता और उनके लिए पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप की संख्या दोगुनी की जाएगी।
– गरीबों, एससी और एसटी छात्रों के लिए आवासीय विद्यालयों का एक नेटवर्क बनाया जाएगा और इसे हर ब्लॉक तक बढ़ाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया

यूपी:उत्तर प्रदेश के एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ATS को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक ये लोग पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई (ISI) की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। तीनों को भारत-नेपाल सीमा (Sonauli Border) के पास से गिरफ्तार किया गया है।

अल्ताफ मुजफ्फराबाद कैंप से असलहो की ट्रेनिंग लेकर हिजबुल के हैंडलर के संपर्क में काम कर रहा था। हैंडलर ने ही अल्ताफ को नेपाल के रास्ते भारत पहुंचने का निर्देश दिया था। नेपाल के काठमांडू में ISI का हैंडलर मिला जिसने अल्ताफ के साथ सैयद गजनफर को फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज उपलब्ध करवाए, जिसकी मदद से तीनों भारत आए।

महराजगंज स्थित भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से मंगलवार की रात को प्रवेश कर रहे तीन संदिग्धों को सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया था। पूछताछ के बाद तीनों को लखनऊ एटीएस को सौंप दिया गया। लखनऊ एटीएस की टीम तीनों को लेकर अपने साथ रवाना हो गई। इस घटना से सुरक्षा बलों की जानकारी में सुधार होगा और आतंकवाद को रोकने में मदद मिलेगी।

UPI के जरिये कर सकेंगे कैश डिपॉजिट

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली मौद्रिक नीति बैठक में UPI को लेकर बड़ी घोषणा की है।अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी सुविधा आने वाली है।इस सुविधा के तहत आप जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर अपने बैंक खाते में कैश जमा कर सकेंगे।भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जल्द ही मशीन का इस्तेमाल UPI के जरिए कैश जमा करने के लिए किया जा सकेगा।
गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस सेवा से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।आपको कैश जमा करने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा।साथ ही अगर बैंक आपसे दूर है तो भी आप यूपीआई के जरिए कैश जमा कर सकेंगे।इसके अलावा पीपीआई (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) कार्डधारकों को भुगतान की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इन लोगों को थर्ड पार्टी UPI ऐप्स के जरिए UPI पेमेंट करने की सुविधा भी देने का प्रस्ताव किया गया है।

गौरव वल्लभ ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली:गौरव वल्लभ ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी नेता विनोद तावड़े के साथ समाजिक संगठन के विभाग में पार्टी की सदस्यता ली।

गौरव वल्लभ ने कहा, “मैंने अपने दिल की सारी व्यथाएं, जिसके बारे में मैंने कांग्रेस पार्टी को समय-समय पर कांग्रेस पार्टी को अवगत कराया, वो अपने इस्तीफे में लिखा दिया था। मेरा हमेशा मानना रहा है कि भगवान राम का मंदिर बने और न्यौता मिले और हम न्यौते को ठुकरा दें, कांग्रेस पार्टी यह लिखकर दे दे कि हम नहीं जा सकते, मैं ये नहीं स्वीकार कर सकता हूं।”

इसके साथ ही बिहार कांग्रेस के नेता अनिल शर्मा और आरजेडी नेता, उपेन्द्र प्रसाद भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।

कांग्रेस ने संजय निरुपम को पार्टी से निकाला

मुंबई: इस समय बड़ी आ रही है, कांग्रेस मुंबई के बड़े और चर्चित चेहरे में से एक संजय निरुपम को कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
पार्टी विरोधी बयानबाजी और गतिविधियों के चलते उन्हें 6 साल के लिए निकाला गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये कार्रवाई की है।

बिहार : एक मंच पर पीएम मोदी-नीतीश कुमार-चिराग पासवान

बिहार : जमुई में थोड़ी देर में पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और LJPR के अध्यक्ष चिराग पासवान एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के लिए नीतीश जमुई पहुंच चुके हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मंच पर मौजूद हैं। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और मंत्री मंगल पांडेय भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई में उस स्थान पर पहुंच चुके हैं, जहां पर एनडीए की रैली हो रही है।कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन किया‌।बता दें कि इस मंच पर चिराग पासवान, नीतीश कुमार के साथ-साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद हैं।