Home Blog Page 2

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की सेवाएं समाप्त

नई दिल्ली:तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है। सीएम के निजी सचिव बिभव कुमार के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। बिभव कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। विजिलेंस विभाग ने बिभव कुमार की नियुक्ति को सही नहीं माना है। विजिलेंस विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी वाईवीवीजे राजशेखर ने आदेश जारी किया है।

स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, 15 घायल

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ के कनीना के गांव उन्हानी के पास स्कूल बस पलट गई है। इस हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 बच्चे घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया। गंभीर घायल बच्चों को रेवाड़ी रेफर किया गया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।स्कूल बस कनीना में स्थित जीएलपी स्कूल की बताई जा रही है। वही शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, वाहन को ओवरटेक करते समय हादसा हुआ है. दूसरी ओर जानकारी मिली है कि बस चालक शराब के नशे में था।पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।घटनास्थल पहुंचेंगी शिक्षा मंत्री हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने फोन पर कहा कि मैं डीसी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर रही हूं और मामले की जांच के लिए कहा गया है।उसके साथ ही बताया कि वह थोड़ी देर के बाद घटनास्थल का दौरा भी करेंगी।

मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे बाबा रामदेव और बालकृष्ण, जनता से सार्वजनिक मांगेंगे माफी

नई दिल्ली:भ्रामक विज्ञापन मामले में योग गुरु रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण की ओर से माफी गई माफी से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट नहीं हैं और उसने फिर से जमकर फटकार लगाई है।सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा की वकीलों को मेरा सुझाव था कि माफी बिना शर्त होनी चाहिए।इस पर कोर्ट ने कहा कि वे सिफारिश में विश्वास नहीं करते। मुफ्त सलाह हमेशा वैसे ही स्वीकार की जाती है।हम दाखिल हलफनामे से संतुष्ट नहीं हैं।वहीं, वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने बाबा रामदेव की तरफ से दलीलें रखीं।वकील मुकुल ने कहा कि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण सार्वजनिक माफी मांगेंगे।
सुप्रीम कोर्ट से रोहतगी ने कहा कि हम बिना शर्त माफी मांग रहे हैं क्योंकि जो आश्वासन अदालत को दिया गया, उसका पालन नहीं किया गया। उल्लंघन के लिए माफी दें।भविष्य में ऐसा नहीं होगा।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप कानून जानते हैं।पिछले हलफनामे में हेरफेर किया गया।यह बहुत ही गंभीर है। एक तरफ छूट मांग रहे हैं और वो भी उल्लंघन करके। कोर्ट में सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण मौजूद रहे।याद रहे कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को दोबारा कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।
मामले पर जस्टिस हिमा कोहली की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई करते हुए कहा कि हमें माफी को उसी तिरस्कार के साथ क्यों नहीं लेना चाहिए जैसा कि अदालती उपक्रम को दिखाया गया है? हम आश्वस्त नहीं हैं। अब इस माफी को ठुकराने जा रहे हैं। रोहतगी ने कहा कि कृपया 10 दिनों के बाद सूचीबद्ध करें, अगर कुछ और है तो मैं कर सकता हूं।सुप्रीम कोर्ट ने कहा हम अंधे नहीं हैं। हम इस मामले में इतना उदार नहीं होना चाहते।अब समाज में एक संदेश जाना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून का माखौल बनाया जा रहा है और प्राधिकार चुप बैठे हैं।बड़ी आसानी से आयुर्वेद दवाईयां आ रही हैं। शीर्ष अदालत ने आयुष मंत्रालय को फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर आपने हलफनामे में क्या कहा है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सर्वोच्च अदालत का मजाक बन गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड, संयुक्त सचिव लाइसेंस प्राधिकार को कड़ी फटकार लगाई।कोर्ट ने कहा कि आप लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।नवंबर से आदेश हो रहे हैं, फिर भी आपको ध्यान नहीं दिया गया। उत्तराखंड के विधि विभाग को भी तलब करेंगे।सभी हीलाहवाली कर रहे हैं। हम निगरानी कर रहे हैं, फिर भी ये हाल है। लोगों का क्या होगा? आप लोगों की सभी दलीलें बेकार हैं। बेतुकी बातें कर रहे हैं। 9 महीने तक कार्रवाई नहीं की।सिर्फ कागजी कार्रवाई की है। कोई कदम नहीं उठाया गया। क्या सारा विभाग कागज पर चलता है?

अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से झटका, गिरफ्तारी को गैर कानूनी ठहराने वाली याचिका खारिज

दिल्ली-एनसीआर: ईडी की गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि ये याचिका जमानत के लिए नहीं है और इसे खारिज कर दिया। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि याचिका जमानत के लिए नहीं है और इसे खारिज कर दिया। याचिका में याचिकाकर्ता ने हिरासत को गलत बताया है। फैसला सुनाते हुए जस्टिस स्वर्ण कांत शर्मा ने याचिका को खारिज कर दिया।

आम आदमी पार्टी के सूत्रों से खबर मिल रही है कि ‘आप’ हाईकोर्ट के फैसले से सहमत नहीं हैं और केजरीवाल हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि दस्तावेज के मुताबिक केजरीवाल साजिश में शामिल हैं और गवाहों पर शक करना कोर्ट पर शक करने जैसा है। मुख्यमंत्री को विशेषाधिकार नहीं है और जांच, पूछताछ से सीएम को छूट नहीं मिलेगी। कोर्ट ने कहा कि ईडी के पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं और ईडी द्वारा एकत्र की गई सामग्री से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल ने साजिश रची थी और अपराध की आय के उपयोग और छिपाने में सक्रिय रूप से शामिल थे।

हाईकोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने की मांग को लेकर याचिका दायर करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के एक पूर्व विधायक संदीप कुमार को कड़ी फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि इसी मुद्दे पर पहले ही दो याचिकाएं खारिज की गई हैं और यह मात्र प्रचार पाने के लिए है। ऐसे में उन पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए।

महाराष्ट्र: महाविकास अघाड़ी ने सीट बंटवारे का ऐलान किया

महाराष्ट्र: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी गठबंधन ‘महाविकास अघाड़ी’ ने सीट बंटवारे का ऐलान किया है। इस ऐलान के अनुसार, शिवसेना का उद्धव गुट 21 सीटों पर, एनसीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहे, जहां नाना पटोले ने कांग्रेस की प्राधान्य को बढ़ावा देते हुए कहा कि उन्हें तानाशाही से लड़ना होगा। उन्होंने गठबंधन के लिए सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर में बैठाने का जिक्र किया और सीट शेयरिंग की समस्या को खत्म करने का दावा किया। उन्होंने भी अपने कार्यकर्ताओं से बीजेपी को हराने के लिए बड़ा दिल दिखाने की अपील की।

नाना पटोले ने आगे कहा, ‘वे हमारे गठबंधन को मुस्लिम लीग बता रहे हैं, वह डरे हुए है। वोट ट्रांसफर होगा। हमारे साथ असली एनसीपी और असली शिवसेना है। लोग हमारे लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वे मोदी के लिए वोट मांग रहे हैं। लोग मोदी को वोट क्यों देंगे?’

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘सीटों पर लड़ने की इच्छा सभी की है। इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है। जीतने की क्षमता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। यह भी रखें कि हमारी लड़ाई महत्वपूर्ण है।’

तरसेम सिंह हत्याकांड का आरोपी शार्प शूटर अमरजीत सिंह बिट्टू को उत्तराखंड पुलिस STF ने किया ढेर

उत्तराखंड: तरसेम सिंह मर्डर केस के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह बिट्टू को हरिद्वार में उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। जबकि उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा। जिसकी तलाश जारी है।
बता दें कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह बिट्टू को ढेर कर दिया गया है।ख़बर के मुताबिक देर रात हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में ये एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के बीच ये मुठभेड़ हुई। जिसमें तरसेम सिंहकी हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को एसटीएफ ने मार गिराया।अमरजीत सिंह पर कई मामले दर्ज थे। अमरजीत सिंह ने ही तरसेम सिंह पर गोलियां चलाईं थी।
DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि तरसेम सिंह की हत्या को चुनौती की तरह लिया गया था। जिसके बाद से पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही थी। पुलिस ऐसे जघन्य अपराधियों से सख़्ती से निपटेगी।

अनंतनाग से महबूबा लड़ेंगीं चुनाव

जम्मू-कश्मीर:पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजोरी सीट से चुनाव लड़ेंगी। साथ ही पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पर्रा श्रीनगर से और पूर्व राज्यसभा सदस्य मीर फयाज बारामुला से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

जम्मू में कांग्रेस को समर्थन देगी पीडीपी
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी जम्मू क्षेत्र की दो सीटों उधमपुर और जम्मू पर कांग्रेस का समर्थन करेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस कश्मीर में कांग्रेस का समर्थन उन्हें मिलेगा। पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि वह इसके लिए कांग्रेस पार्टी को समर्थन नहीं दे रही हैं, कि बदले में उन्हें भी समर्थन मिले, यह कांग्रेस के विवेक पर निर्भर करता है। महबूबा ने कहा- ‘हमने संविधान और लोकतंत्र को बचाने की बड़ी लड़ाई में कांग्रेस का समर्थन करने का फैसला किया है।

पंजाब के अनेक गांवों में भाजपा नेताओं की नो एंट्री, किसानों ने खोला मोर्चा

जालंधर : पंजाब से हैरान कर देने वाली खबर जालंधर से आ रही है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा पंजाब में 2024 के संसदीय चुनावों के लिए छह उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही उत्तेजित किसानों ने भी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपने गांवों में भाजपा नेताओं के प्रवेश को रोकने वाले पोस्टर लगाना शुरू कर दिए हैं। पंजाब में 1 जून को मतदान होना है।
अधिकांश बैनर विभिन्न किसान संघों द्वारा खुद से लगाए जा रहे हैं, वहीं शंभू और खनौरी सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने भी एक अलग पोस्टर जारी किया है, जिसमें किसानों के खिलाफ भाजपा की ‘बर्बरता’ की आलोचना की गई है।
एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केकेएम ने अपना पोस्टर युवा किसान शुभकरण सिंह को समर्पित किया है, जिनकी खनौरी सीमा पर कथित तौर पर सुरक्षा बलों ने तब गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब किसान 21 फरवरी को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।अधिकांश गांवों में, किसान ‘किसान दा दिल्ली जाना बंद है, भाजपा दा पिंड विच औना बंद है’ जैसे नारे वाले पोस्टर लगा रहे हैं’, जिन्हें भाकियू (एकता दकौंदा), भुचो खुर्द, भठिंडा द्वारा जारी किया गया। भाकियू एकता, सिधुपुर का शुभकरण को समर्पित एक और बैनर कई गांवों में लगाया गया, जिस पर लिखा था: ‘मेरा की कसूर सी (मेरी क्या गलती थी)…’सिर्फ पोस्टर ही नहीं, पंजाब के गांवों से मोदी सरकार पर सवाल उठाने वाले लोगों के वीडियो भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल हो गए हैं। भाकियू एकता डकौंदा के पोस्टर में उल्लेख किया गया है कि चूंकि किसानों के दिल्ली जाने पर प्रतिबंध है, इसलिए भाजपा नेताओं के गांवों में प्रवेश पर प्रतिबंध है।

बताते चलें कि, पंजाब में यह पहली बार है कि भाजपा अपने दम पर संसदीय चुनाव लड़ेगी। इससे पहले, भाजपा ने 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था, क्योंकि 2020 में कृषि कानूनों के विरोध के बाद शिरोमणि अकाली दल और भाजपा ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे।

बिहार में होली के बाद ईद की छुट्टी रद्द

पटना: बिहार के स्कूलों में ईद की छुट्टियां रद्द होने पर हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक ने हाल ही में बहाल शिक्षकों को 8 से 13 अप्रैल के बीच ट्रेनिंग के लिए बुलाया है, जबकि 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी। इसके विरोध में मुस्लिम समुदाय ने सरकार को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। इमारत ए शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर आवाज उठाई है। पत्र में उन्होंने सरकार से मुस्लिम शिक्षकों के लिए विशेष व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि वे अपने परिवार के साथ ईद का त्योहार मना सकें।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार वाराणसी में बरामद

नई दिल्ली:बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार आखिरकार बरामद कर ली गई है। गाड़ी की बरामदगी कहीं और से नहीं, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की गई है।

हिमाचल प्रदेश की नंबर प्‍लेट वाली उनकी कार देश की राजधानी नई दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से 18 मार्च को देर रात चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम शाहिद और शिवांग त्रिपाठी हैं। दोनों फरीदाबाद के बड़खल इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार दोनों नड्डा की फॉर्च्यूनर चुराने के लिए क्रेटा एसयूवी से नई दिल्ली आए थे। कार चुराने के बाद दोनों आरोपी पहले बड़खल गए, जहां इन्होंने गाड़ी की नंबर प्लेट बदली। कार को खोजने के लिए स्पेशल टीम ने 15 दिनों में 9 शहरों में तफ्तीश की।

इसके बाद गाड़ी अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर और लखनऊ होते हुए वाराणसी ले आए। किसी को यह शक न हो की कार चोरी की है इसीलिए शाहिद ने फरीदाबाद में पत्नी और बच्चों को बैठा लिया।

प्लान के अनुसार यहां से गाड़ी को ये दोनों नागालैंड भेजने वाले थे। जहां इनके दलाल के जरिये इसे सस्‍ते दाम में बेचा जाना था। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों को यह पता चल गया था कि ये कार जेपी नड्डा की है, बावजूद इसके उन्हें डर नहीं लगा।

नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की कार चोरी होने के बाद ड्राइवर ने इस बारे में 19 मार्च को शिकायत दर्ज करवाई थी। बीजेपी अध्यक्ष की कार चोरी होने की वजह से दिल्ली पुलिस के साथ ही खुद मोदी सरकार की भी काफी खिल्‍ली उड़ाई जा रही थी। कार के बरामद होने के बाद अब पुलिस ने राहत की सांस ली है।