Home Blog Page 178

पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक से पहले नीतीश, तेजस्वी और राहुल के जयकारे वाले लगे पोस्टर और बैनर

बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की संयुक्त अहम बैठक 23 जून को होने जा रही है। इस बैठक में 20 विपक्षी पार्टियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। यह बैठक लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को मात देने के लिए विपक्षी दलों की तैयारी है।

इस बैठक के होने से ठीक एक दिन पहले राज्य में बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के सुप्रीमो नीतीश कुमार के बड़े-बड़े पोस्टर  और बैनर नजर दिखने लगे है। पोस्टर पर संदेश के तौर पर लिखा हुआ है, “मन की नहीं, काम की”, जो की सीधे तौर पर पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर कटाक्ष करती है। वहीं बैनर में लिखा हुआ है कि “आगाज हुआ, बदलाव होगा”

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के शीर्ष नेता इस बैठक में सत्तारूढ़ भाजपा को हराने की रणनीति तैयार करेंगे। यह बैठक सीएम नीतीश कुमार के हाउस में 22-23 जून के दौरान विपक्षी नेताओं के लिए दोपहर और रात के भोजन की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। इसमें बिहार व्यंजन भी परोसे जायेंगे।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत सभी वीआईपी मेहमानों के ठहरने के लिए कड़ी सुरक्षा के साथ सीएम हाउस के पास स्थित बीर चंद पटेल पथ पर स्टेट गेस्ट हाउस को तैयार किया गया है।

कुश्ती महासंघ का चुनाव 5 जुलाई से टलकर हुआ 11 जुलाई, वोटिंग लिस्ट में बृजभूषण के परिवार का नाम होने पर आपत्ति

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की चुनाव प्रक्रिया यानी इलेक्टोरल कॉलेज के गठन से लेकर सभी पदों के लिए नामांकन दाखिल करने और मतदान को 5 जुलाई को न कर के अब 11 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। यह फैसला भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति (एड-हॉक कमेटी) ने पांच अमान्य प्रदेश इकाइयों की दलीलें सुनने के बाद किया है।

सूत्रों के अनुसार कुछ सदस्यों ने पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के परिवार के सदस्यों को चुनाव में मतदान करने की अनुमति दिए जाने की संभावना पर भी आपत्ति जताई है। और उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी राज्य संघ में अवैध तरीके से नियुक्ति हुर्इ हैं।

एड-हॉक कमेटी में सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एमएम कुमार शामिल हैं उनसे महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश पांच प्रदेश इकाइयों ने संपर्क किया था।

आपको बता दें, बृजभूषण शरण सिंह डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के रूप में 12 साल पूरे कर चुके है। किंतु सात महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद वे राष्ट्रीय खेल संहिता में सरकार के दिशानिर्देशों के कारण दूसरे कार्यकाल के लिए मैदान में नहीं है।

मणिपुर हिंसा: 24 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

मणिपुर में 3 मई को दो जातीय गुटों में शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हिंसा में 110 से अधिक लोगों की जान चली गई, नेताओं समेत कई लोगों के घर जला दिए गए, बड़ी संख्या में लोगों ने पलायन किया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने हालात को देखते हुए 24 जून को नई दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को ट्वीटर पर दी है। सूत्रों के अनुसार यह बैठक संसद पुस्तकालय भवन में हो सकती है।

ट्वीटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि, गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए 24 जून को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली मे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह घोषणा असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा के नई दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद दी गई है।

बता दें हिमंत बिस्व सरमा नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के संयोजक भी है और उन्होंने 10 जून को इंफाल का दौरा कर सीएम एन बीरेन सिंह और कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी।

आपको बता दें, मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार पीएम मोदी सरकार पर हमलावर रही है। और पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाती रही है। वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि हिंसा ने मणिपुर को गहरा घाव दिया है।

अमेरिका की प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन को पीएम मोदी ने उपहार में 7.5 कैरेट का दिया हीरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन और जो बाइडेन से मुलाकात की। पीएम मोदी ने प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन को उपहार स्वरूप लैब में विकसित 7.5 कैरेट का हरे रंग का हीरा दिया है।

यह हीरा पृथ्वी से खोदे गए हीरों के रासायनिक और ऑप्टिकल गुणों को दर्शाता है और यह पर्यावरण के अनुकूल भी है क्योंकि इसके निर्माण में सौर और पवन ऊर्जा जैसे पर्यावरण-विविध संसाधनों का उपयोग किया गया है।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक विशेष चंदन का डिब्बा भेंट किया है। चंदन के इस डिब्बे को जयपुर के एक मास्टर शिल्पकार द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है। और इसपर मैसूर से प्राप्त चंदन में जटिल रूप से नक्काशीदार वनस्पतियों व जीवों के पैटर्न बने हैं।

जो बाइडेन को उपहार में दिए गए डिब्बे में दस दान राशि हैं- चांदी का नारियल, चंदन का सुगंधित टुकड़ा, तिल के बीज, 24K शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का, भगवान गणेश की मूर्ति, तेल का दीपक।

साथ ही लंदन के फेबर एंड फेबर लिमिटेड द्वारा प्रकाशित और यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो में मुद्रित पुस्तक द टेन प्रिंसिपल उपनिषद के पहले संस्करण की एक प्रति राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में दी है।

आपको बता दें, व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार, आधिकारिक उपहार के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन ने पीएम मोदी को 20वीं सदी की शुरूआत की एक हस्तनिर्मित, प्राचीन अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट करेंगे।

जीतन राम मांझी की पार्टी एनडीए में हु शामिल: बिहार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गए। बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया। इस मुलाकात के दौरान मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहे।

बता दें, विपक्ष की बैठक से पहले जीतन राम मांझी ने मंगलवार को ही बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर नीतीश सरकार से समर्थन वापस लिया था।

गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि, “आज से हम एनडीए के सहयोगी हैं, हम एनडीए को समर्थन देने के लिए सहमत हो गए हैं। एनडीए भी हमारे साथ रहने के लिए तैयार है हमने आज इसी पर चर्चा की। यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीटों के बंटवारे का मुद्दा उठा? तो इसपर मांझी ने कहा कि समय आने पर ऐसी कोई भी चर्चा होगी।”

आपको बता दें, बिहार में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के मांझी सहित चार विधायक हैं। बिहार विधान परिषद के सदस्य सुमन ने एक सप्ताह पहले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। और मांझी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार उनकी पार्टी का जनता दल (यूनाइटेड) में विलय करने का दबाव बना रहे थे। 

यदि बात की जाए जीतन राम मांझी की तो बिहार के कुछ हिस्सों में मांझी समुदाय में जीतन राम मांझी का खासा प्रभाव है। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के पास लगभग 160 विधायक हैं इस गठबंधन में जेडीयू, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और तीन वाम दल शामिल हैं। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत होती है।

बीएमसी कोविड सेंटर घोटाले में उद्धव ठाकरे के करीबी के घर ईडी ने की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीएमसी कोविड सेंटर घोटाला मामले में मुंबई में 16 से ज्यादा ठिकानों पर उद्धव ठाकरे के करीबी के घर पर छापेमारी की है। सूत्र के अनुसार युवा सेना सचिव सूरज चव्हाण के घर ईडी ने छापेमारी की है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को आरोप लगाया था कि बीएमसी में 12500 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। फडणवीस ने कहा था कि हर हाल में घोटाला करने वालों से सरकार पाई-पाई वसूल करेगी।

बता दें, सीएजी रिपोर्ट के बाद इस घोटाले का खुलासा हुआ है। इस मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एसआईटी का भी गठन किया है।

आपको बता दें, बीएमसी ने कोविड काल में कोविड सेंटर में मेडिकल सर्विस और इक्विपमेंट्स जुटाने के लिए बाहरी कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिए थे। और लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी को वरली और दहिसर में जम्बो कोविड सेंटर का कॉन्ट्रैक्ट मिला था लेकिन यह कंपनी बोगस थी और इसका मेडिकल फील्ड से कोर्इ तजुर्बा नहीं था।

विपक्ष की महाबैठक से पहले अरविंद केजरीवाल ने लिखा पत्र कहा- बैठक में सबसे पहले अध्यादेश पर हो चर्चा

बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। विपक्षी एकता को एकजुट करने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। साथ इस बैठक का नेतृत्व भी नीतीश कुमार कर रहे है। इस बैठक में करीब 20 से अधिक विपक्षी दल इसमें हिस्सा लेने जा रहे है।

इस बैठक से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा कि 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू हो तो उसमें इस अध्यादेश पर सभी पार्टियों का स्टैंड, और इसे संसद में हराने की रणनीति पर सबसे पहले चर्चा हो।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि, केंद्र ने दिल्ली में एक प्रयोग किया है। और अगल वो इस प्रयोग में सफल हो जाते हैं तो अन्य गैर बीजेपी शासित राज्यों के लिए भी ऐसे ही अध्यादेश जारी करके कौनक्यूरेंट लिस्ट में दिए गए सभी विषयों से राज्यों के अधिकार छीन लेगी। ऐसे में सभी दलों और सभी लोग मिलकर इस किसी भी हालत में संसद में पास न होने दें।

केजरीवाल ने पत्र में आगे कि, अगर ये अध्यादेश संसद में पारित हो जाता है तो फिर दिल्ली वाले कोई भी सरकार चुने, उसकी कोई पावर नहीं होगी। एलजी के जरिए केंद्र सरकार दिल्ली में भी सरकार चलाएगी, चाहे दिल्ली के लोग किसी भी पार्टी की सरकार चुने और फिर इसके बाद दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी एक-एक करके जनतंत्र खत्म कर दिया जायेगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, वो दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री 33 राज्यपालों और एलजी के माध्यम से सभी राज्य सरकारें चलाएंगे। ऐसे अध्यादेश लाकर केंद्र सरकार किसी भी पूर्ण राज्य से सारे अधिकार छीन सकती हैं।

दुनिया भर में मनाया जा रहा है योग दिवस, यूएन महासचिव ने गिनाए योग के फायदे

योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से देश को संबोधित कर कहा कि, योग के विस्तार का मतलब वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विस्तार है। भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है। 2014 में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव आया तब रिकॉर्ड देशों ने इसका समर्थन किया था। तभी से लेकर आज तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, योग के विस्तार का अर्थ है वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विस्तार। इस साल की अध्यक्षता में हो रहे जी 20 समिट की थीम भी वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखी गर्इ है। आज दुनिया में करोड़ों लोग योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर एक साथ योग कर रहे हैं।

बता दें, यूएन ने 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि, योग सबको एकजुट करता है। एक खतरनाक और विभाजित दुनिया में योग जैसे प्राचीन अभ्यास के लाभ विशेष रूप से कीमती हैं। योग शांति प्रदान करता है, यह चिंता को कम करता है और मानसिक कल्याण को बढ़ावा दे सकता है। योग हमें अनुशासन और धैर्य विकसित करने में मदद करता है, यह हमें हमारे साथ जोड़ता है।आपको बता दें, योग दिवस के मौके पर मोदी सरकार में मंत्रियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित योग दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इनमें स्मृति र्इरानी नोएडा, अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्इएनएस विक्रांत व मनसुख मंडाविया ने एम्स में हिस्सा लिया।

टेस्ला की होगी भारत में एंट्री – एलन मस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की राजकीय यात्रा पर मंगलवार को अमेरिका पहुंचे। बुधवार को पीएम मोदी ने टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि, “पीएम मोदी से मुलाकात एक सम्मान की बात है, इसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा कि- आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, इस दौरान हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर बेहतरीन चर्चा की है।”

मीडिया से बात करते हुए एलन मस्क ने पीएम मोदी के साथ हुर्इ मुलाकात के बाद कहा कि, टेस्ला के भारत में जितनी जल्दी संभव हो सकता है एक महत्वपूर्ण निवेश करने की संभावना है। टेस्ला भारत में होगी और हम जल्द ऐसा करेंगे। हम जल्दबाजी में किसी तरह का फैसला नहीं करने वाले हैं लेकिन मुझे लगता है कि काफी संभावना है कि भारत में एक महत्वपूर्ण निवेश होगा।

आपको बता दें, इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे। साथ ही व्यापार जगत के नेताओं के साथ ही भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे और व्हाइट हाउस में राजकीय भोज में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ शिरकत करेंगे।

केवल रामायण से प्रेरित होकर फिल्म बनाई है रामायण नहीं बनाई – मनोज मुंतशिर

आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग को लेकर विवाद चल रहा है। इसके लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला अपनी ओर से तरह-तरह के बयान भी दे रहे है। अब मनोज ने कहा कि उन्होंने आदिपुरूष रामायण से प्रेरित होकर बनाई ही नहीं है।

बता दें, फिल्म में बजरंगबली के मुंह से निम्नस्तरीय शब्दों जैसे ‘लंका तेरा बाप की, कपड़ा तेरे बाप का और तेल भी तेरे बाप का..’ जो की सुनने में बेहद खराब लग रहा है। जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

मुंतशिर ने पहले कहा था कि बजरंगबली भगवान नहीं है, वह भक्त हैं उन्हें भगवान बनाया गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हनुमान बाल चरित्र थे और बच्चे की तरह बोलते थे। इसी चरित्र को फिल्म में अपनाया गया है।

रामायण समझ कर देखने पहुंचे दर्शक वापस निराश होकर लौट रहे है। इसे लेकर मुंतशिर और मेकर्स की ओर से फिल्म के डायलॉग बदलने की बात तो कही गयी है लेकिन वह अपनी दलीलें देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

अपनी सफाई में उन्होंने ये भी कहा कि केवल रामायण से प्रेरित होकर फिल्म बनाई गई है, रामायण नहीं बनाई है। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि अगल लोगों को लगता है कि हम रामायण को आधुनिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। जैसे लोग बचपन में कहानियों में सुनते थे वैसे ही हमने रामायण को प्रस्तुत किया है।“