Home Blog Page 167

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के 5 ठिकानों पर की छापेमारी, डिजिटल उपकरण जब्त

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त दक्षिण कश्मीर में आतंकी संगठनों के 5 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई पुलवामा जिले की शोपियन में की गई है।

सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों के साथ सहानुभूति रखने वाले लोगों के घरों पर छापा मारा गया है। खबर यह भी है कि कैडर हाइब्रिड आतंकवादी और ओवर ग्राउंड वर्कर पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, हिज़्बुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद के साथ जुड़े हैं।

एनआईए ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी रिया अहमद डार के घर पर छापेमारी की और उनके परिवार से भी पूछताछ करेगी। बता दें, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी साइबर स्पेस और फिजिकल स्पेस का प्रयोग कर आईईडी, छोटे हथियार और स्टिकी बम का प्रयोग कर हमला करने की कोशिश करने वाले थे।

जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी गतिविधियों को लेकर एनआईए कई मामले दर्ज कर चुकी हैं। इस मामला की जांच के दौरान 26 जून को एनआईए ने 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

आपको बता दें, एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए 4 आतंकवादियों को दिल्ली की एक कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है। ये आतंकवादी इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे। ये देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमले करने की कोशिश में थे। इनके खिलाफ एनआईए ने वर्ष 2012 में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

धारा 370 पर 2 अगस्त से डे-टू-डे होगी सुनवाई, 27 जुलाई तक सभी पक्षकार दाखिल करे जवाब- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने को लेकर चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज (यानी मंगलवार) को सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की एक बेंच ने इस मामले में 27 जुलाई तक सभी पक्षकारों को जवाब दाखिल करने को कहा है।

सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने कहा कि, वो सिर्फ संवैधानिक मुद्दे पर सुनवाई करेगा। केंद्र के नए हलफनामे का इस मामले में कोई प्रभाव नहीं है। सभी पक्षकारों से अपना जवाब देने के लिए कहा है केंद्र सरकार की ओर ये सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से धारा 370 हटने के बाद कश्मीर के हालात में कितना बदलाव आया है उसको लेकर भी जानकारी दी है। जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि यह पूरी तरह से संवैधानिक मसला है।

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षकारों को 27 जुलाई को जवाब दाखिल करने को कहा है। इलेक्ट्रॉनिक मोड में दाखिल सबमिशन देने के आदेश भी दिए है। इसके बाद ही अनुच्छेद 370 पर सुनवाई फास्ट ट्रैक मोड में 2 अगस्त से डे-टू-डे यानी हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को हागी।

आपको बता दें, इस मामले में दो याचिकाकर्ताओं ने अपने नाम वापस लिए है इनमें आईएएस अधिकारी शाह फैसल और एक्टिविस्ट शेहला रशीद शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इसकी इजाजत देते हुए उनके नाम हटा दिए।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हुआ अस्पताल में भर्ती, वकील ने किया तबियत बिगड़ने का दावा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को देर रात भटिंडा जेल से फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बिश्नोई के वकीलों का कहना है कि उसके पेट में इन्फेक्शन हुआ है और बुखार भी है।

बिश्नोई के वकीलों के मुताबिक वो 4 जुलाई से उपवास पर था और इस दौरान उसे पीलिया की शिकायत हुई जिससे की उसकी तबीयत और बिगड़ गई। बिश्नोई पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से अस्पताल लाया गया।

सूत्रों के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पंजाब पुलिस और स्पेशल सेल के बीच अनबन की खबरें भी आ रही है। लॉरेंस बिश्नोई को एक्सटॉर्शन के मामले में दिल्ली लाया जाना है लेकिन पंजाब पुलिस ने फोर्स न होने का हवाला देकर उसे दिल्ली लाने से मना किया।

दिल्ली पुलिस पहले दो बार प्रोडक्शन वारंट ले चुकी है जिसकी मियाद खत्म होने वाली है। और अब दिल्ली पुलिस तीसरी बार लॉरेंस की कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेगी।वहीं यह खबरें भी है कि लॉरेंस पर हाई थ्रेट है इस वजह से भी पंजाब से दिल्ली लेकर आने में पंजाब पुलिस की भारी फोर्स की भी जरूरत होती है, किंतु पंजाब पुलिस ने दूसरी बार फोर्स न होने का हवाला दिया है।

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, टीएमसी आगे

पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जा रही है। शुरुआती रुझानों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारी बढ़त बनाए हुए है। फिलहाल ग्राम पंचायत चुनाव में ताजा अपडेट के अनुसार टीएमसी-3452 से आगे चल रही है।

बता दें पंचायत चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर टीएमसी और विपक्षी बीजेपी के लिए लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा हैं।

राज्य में 8 जुलाई को मतदान के दौरान काफी हिंसा हुई थी और बूथ पर कब्जा करने की घटनाओं के बाद बंगाल के 19 जिलों के 696 बूथों पर राज्य चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को दोबारा मतदान कराने का आदेश भी दिया गया था।

सोमवार को हुई हिंसा में चार लोगों के मारे जाने की खबर है जिससे 8 जून के बाद से राजनीतिक हिंसा में मरने वालों की कुल संख्या 42 हो गई।

गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा, 6 की मौत

गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को एक बस और कार के बीच भीषण टक्कर होने से 6 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 8 साल का एक बच्चा भी घायल हुआ है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

यह घटना क्रॉसिंग थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार टीयूवी-300 कार और बस में टक्कर हुई। इस हादसे में कई शव गाड़ी में ही फंस गए। और मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला है।

जानकारी के मुताबिक मेरठ से दिल्ली आ रही थी बस और गलत दिशा से आ रही थी और कार में बैठा परिवार खाटू श्याम के दर्शन करके वापस आ रहे थे। जिस कारण यह भीषण हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत से शव बाहर निकाले।

गाजियाबाद के एडीसीपी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि हादसा सुबह 6 बजे हुआ है। बस का ड्राइवर गाजीपुर से सीएनजी भराकर गलत दिशा से जा रहा था। कार सवार लोग मेरठ से गुड़गांव की ओर जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यूक्रेन के रूसी सुरक्षा को तोड़ने के चार प्रयास विफल करने का रूस का दावा

रूस ने सोमवार को दावा किया कि उसने यूक्रेन की तरफ से कई दिशाओं से रूसी सुरक्षा को तोड़ने की एकसाथ चार कोशिशों को विफल कर दिया है। इस बीच रूस ने एक वीडियो फुटेज जारी करके अपने उन्नत लड़ाकू हेलीकॉप्टर केए-52 को दक्षिण डोनेट्स्क क्षेत्र में निर्देशित मिसाइल के जरिये एक यूक्रेनी बख्तरबंद कार्मिक वाहन को नष्ट करते हुए दिखाया है।

रूसी रक्षा मंत्रालय को उद्धत करते हुए रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पुतनिक न्यूज ने दावा किया है कि रूसी बलों ने कई दिशाओं में रूसी सुरक्षा को तोड़ने के यूक्रेनी हमले समूहों के तीन प्रयासों को विफल कर दिया है। उसके मुताबिक वदीवका में यूक्रेनी बलों के हथियारों और उपकरणों को निशाना बनाया गया।

एजेंसी ने बताया कि इसके अलावा, टॉरनेडो-एस मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम के रूसी दल ने उस क्षेत्र पर हमला किया जहां यूक्रेनी हथियार और सैन्य उपकरण सोलेडर-आर्टेमोव्स्क दिशा में केंद्रित थे। एक यूक्रेनी गोदाम को नष्ट कर दिया गया।
यूक्रेन ने कुछ दिन की शान्ति के बाद जून की शुरुआत में आक्रामक प्रयास शुरू किए थे।

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेनी सैनिक लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन चार दिशाओं में आगे बढ़ने में विफल रहे हैं। वे दक्षिण डोनेट्स्क, बखमुत और ज़ापोरोज़े, जो प्राथमिक पर फोकस किये हुए हैं। उधर एक वीडियो फुटेज जारी करके अपने उन्नत लड़ाकू हेलीकॉप्टर केए-52 को दक्षिण डोनेट्स्क क्षेत्र में निर्देशित मिसाइल के जरिये एक यूक्रेनी बख्तरबंद कार्मिक वाहन को नष्ट करते हुए दिखाया है।

स्पुतनिक न्यूज के मुताबिक रूसी युग ग्रुप ऑफ फोर्सेज की इकाइयों ने लिसिचांस्क, सोलेडर-आर्टेमोव्स्क (बखमुत) और अलेक्जेंडर-कलिनोव्स्क दिशाओं में यूक्रेन के सशस्त्र बलों की हमलावर इकाइयों के प्रयासों को विफल करना जारी रखा। प्रवक्ता ने कहा – ‘समूह के विमानों ने दुश्मन की जनशक्ति और गोलाबारी के खिलाफ मिसाइल और बम हमले किए।’

देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के कारण सरकार ने जारी की चेतावनी, 19 लोगों की मौत

बारिश के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों से नुकसान की खबरें सामने आ रही है। पहाड़ी इलाकों से लेकर राजधानी दिल्ली तक सभी तरफ बारिश से लोग बेहाल है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं में अब तक कुल 19 लोगों की मौत भी हो गई हैं। वहीं दिल्ली में यमुना भी उफान पर है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट, लद्दाख के कुछ इलाकों में चेतावनी, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय में बैठक बुलाई जिसमें मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संबंधित अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में बारिश के कारण शहर की स्थिति और यमुना नदी के स्तर में बढ़ोतरी पर भी विमर्श किया जाएगा।

वहीं हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन, बाढ़ और अन्य नुकसान के मद्देनजर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। और हेल्पलाइन नंबर 1100, 1070 और 1077 जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर लोग कॉल कर मदद प्राप्त कर सकते है।

विदेश मंत्री जयशंकर आज गुजरात से राज्य सभा का परचा दाखिल करेंगे

विदेश मंत्री एस जयशंकर, जिनका राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है, आज (सोमवार) गुजरात से राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। वह कल ही  अहमदाबाद पहुंच गए थे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की। कांग्रेस गुजरात की खाली सीटों के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतार रही है।

जयशंकर जुलाई, 2019 में गुजरात से ही राज्य सभा के लिए सदस्य निर्वाचित हुए थे। अब वहां राज्य सभा के लिए तीन सीटें खाली हो रही हैं जिनके लिए 24 जुलाई को चुनाव होना है।

जयशंकर के अलावा दो अन्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भाजपा आज करेगी और वे भी आज ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं। संख्या बल देखते हुए भाजपा के तीनों उम्मीदवारों का जीतना तय है।

कांग्रेस ने तीन दिन पहले ही साफ़ कर दिया था कि वह गुजरात की तीन राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी, क्योंकि 182 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं। गुजरात में पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 156 सीटें हासिल की थीं।

हम चीन से आज़ादी की मांग नहीं कर रहे, तिब्बती नेता दलाई लामा ने कहा

एक महत्वपूर्ण बयान में तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने रविवार को कहा कि वे चीन से आज़ादी की मांग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने चीन से बातचीत की इच्छा भी जताई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि तिब्बत सांस्कृतिक रूप से चीन से अलग है। याद रहे हाल के सालों में दलाई लामा चीन का हिस्सा बने रहते हुए तिब्बत के लिए स्वायत्तता की मांग करते रहे हैं।

दलाई लामा ने चीन को लेकर यह बयान कांगड़ा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में दिया। उन्होंने कहा – ‘चीन बदल रहा है और उसे अब यह अहसास हो चुका है कि तिब्बत के लोग बहुत शक्तिशाली हैं। तिब्बत की समस्या से निपटने के लिए वह (चीन) मुझसे संपर्क करना चाहते हैं और मैं भी बिल्कुल तैयार हूं।’

तिब्बती धार्मिक नेता ने कहा कि ‘मैं चीन के साथ बातचीत के लिए हमेशा तैयार हूं और वर्षों पहले यह स्पष्ट कर चुका हूं कि हम पूर्ण आजादी नहीं मांग रहे हैं। हम चीन गणराज्य का हिस्सा रहेंगे। मैं चीन के साथ बातचीत के लिए हमेशा तैयार हूं और कई साल पहले यह स्पष्ट कर चुका हूं कि हम पूर्ण स्वतंत्रता की मांग नहीं कर रहे हैं और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) का हिस्सा बने रहेंगे।’

उन्होंने कहा – ‘यह जीवन जो मेरे पास है उसे मैं अपनी सर्वोत्तम क्षमता से असीमित संवेदनशील प्राणियों की मदद करने के लिए समर्पित करता हूं, मैं दूसरों को जितना हो सके उतना लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’

स्पीकर नार्वेकर का शिवसेना के गुटों को नोटिस, सात दिन में मांगा जवाब

महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमाने लगी है। महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिवसेना के दोनों गुटों को नोटिस जारी किया है। इन सभी से एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया है।

स्पीकर की तरफ से नोटिस भेजने की कार्यवाही उनके उस बयान के एक दिन बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें भारत चुनाव आयोग से शिवसेना के संविधान की एक प्रति मिल गई है। शिंदे सहित 16 शिवसेना विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई जल्द शुरू होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नार्वेकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के 40 विधायकों और उद्धव ठाकरे खेमे के 14 विधायकों को नोटिस जारी कर अयोग्यता पर जवाब मांगा गया है। याद रहे एक हफ्ता पहले ही शरद पवार से अलग होकर उनके भतीजे अजित पवार अपने आठ अन्य साथी विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे।

अब शिंदे गुट के सभी विधायकों से उनके खिलाफ दायर अयोग्यता याचिकाओं पर जवाब मांगा गया है। स्पीकर के मुताबिक इन विधायकों से जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। एक विधायक शिवसेना (यूबीटी) की रुतुजा लाटके को नोटिस में शामिल नहीं किया गया है। वह एक साल पहले शिवसेना में टूट के बाद विधायक निर्वाचित हुई थीं।

याद रहे उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट का रुख कर उससे विधानसभा अध्यक्ष को अयोग्यता याचिकाओं पर जल्द सुनवाई करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। स्पीकर नार्वेकर को आड़े हाथ लेते हुए उद्धव गट के नेता अरविंद सावंत ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले दो महीने में (अयोग्यता याचिकाओं पर) कुछ नहीं किया, इसी वजह से हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जिसके कारण ही उन्होंने ये नोटिस जारी किया है।