Home Blog Page 166

पीएम मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘लीजन ऑफ ऑनर’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान को पाने वाले पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं।

यह सम्मान पाने वाले लोगों में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुट्रोस- घाली, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, वेल्स के तत्कालीन राजकुमार किंग चार्ल्स और जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल शामिल हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने आधिकारिक आवास एलिसी पैलेस में निजी रात्रिभोज का आयोजन किया है।

बता दें, पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खास आमंत्रण पर वहां गए हैं। साथ ही वे आज फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में बतौर अतिथि हिस्सा लेंगे। फ्रांस में बैस्टिल डे किसी त्योहार से कम नहीं माना जाता। यह हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिवस फ्रेंच रिवॉल्यूशन यानी फ्रांसीसी क्रांति की एक प्रमुख घटना की याद में मनाया जाता है। 

श्रीहरिकोटा से ISRO आज चंद्रयान-3 करेगा लॉन्च

ISRO आज दोपहर 2.35 मिनट पर श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-3 को लॉन्च करने जा रहा है। भारत चौथा ऐसा देश होगा जो कि चंद्रयान-3 को चांद की सतह पहुंचाने में सक्षम होगा।

चंद्रयान-3 को लॉन्च करने से पहले चंद्रमा लैंडर विक्रम को जीएसएलवी मार्क 3 हेवी लिफ्ट लॉन्च वाहन पर रखा जाएगा। और चंद्रयान-3 लॉन्चिंग के 40 दिन बान यानी 23 अगस्त को चांद की सतह पर उतरेगा। इसे लॉन्च व्हीकल मार्क 3 नाम दिया गया है। जीएसएलवी 43.5 मीटर ऊंचा है।

ISRO के पूर्व प्रमुख के सिवन ने कहा कि, “हमें इस बात का पता चल चुका है कि पिछले मिशन में क्या दिक्कत हुई हैं। हमने इस बार किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं छोड़ी हैं। हमें उम्मीद है कि हम तय समय पर चंद्रयान-3 को चांद की सतह पर उतार पाने में जरूर सफल होंगे।“

इस मिशन के तहत वैज्ञानिकों को चंद्रमा की मिट्टी का विश्लेषण करने, चंद्रमा की सतह के चारों ओर घूमने, चंद्रमा से जुड़ी कुछ जानकारियों का पता लगाने की उम्मीद हैं। भारत का चंद्रयान के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा। यहां पानी के अंश भी पाए गए है।

आपको बता दें, भारत का चंद्रमा के लिए पहला मिशन चंद्रयान-1 था। इसे अक्टूबर 2008 में लॉन्च किया गया और यह अगस्त 2009 तक चालू भी रहा था।

वहीं चंद्रयान-2 का लैंडर नियोजित प्रक्षेपक से भटक गया और उसे हैंड लैंडिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि ऑर्बिटर अभी भी चंद्रमा के चक्कर लगा कर डेटा भेज रहा है। किंतु किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण चंद्रयान-2 चांद की सतह पर उतरने में विफल रहा।

अजित पवार ने की अमित शाह से मुलाकात, मिल सकता है वित्त मंत्रालय!

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। एनसीपी नेता बुधवार की शाम दिल्ली पहुंचे थे। प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार के अलावा एनसीपी के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ भी दिल्ली पहुंचे हैं।

सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के नवनियुक्त डिप्टी सीएम अजित पवार खेमे को वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है। और अब केवल औपचारिक घोषणा का इंतजार है। हालांकि पवार ने राजस्व, ग्रामीण विकास, सिंचार्इ, सामाजिक न्याय, महिला एवं विकास और आबकारी विभागों में भी अपनी दिलचस्पी जताई है।

एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा शिवसेना एनसीपी गठबंधन में दरार की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि, सभी विभागों के आवंटन के मुद्दे को सुलझा लिया गया है और एक-दिन में राज्य मंत्रिमंडल विस्तार हो जायेगा।

अजित पवार की अमित शाह से मुलाकात पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि यह केवल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से एक शिष्टाचार मुलाकात है और मेरी व अजित दादा की कोई औपचारिक भेंट नहीं हुर्इ है।

पटेल ने कहा कि मुश्रीफ अपने कुछ निजी काम से यहां आए हैं और वे भाजपा नेताओं के साथ अजित पवार और उनके साथ होने वाली बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। 18 जुलाई को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे अजित पवार।

दिल्ली यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा, सीएम केजरीवाल ने दिए स्कूल बंद के निर्देश

दिल्ली में लगातार बारिश और हथिनी कुंड बैराज से पानी छोडने की वजह से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ जैसी स्थिति बन गर्इ है। इस स्थिति के चलते दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सिविल लाइंस क्षेत्र के निचले इलाकों में स्थित 10 और शाहदरा क्षेत्र में सात स्कूल को बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। स्कूलों में छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना में बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से तुरंत जगह खाली करने की अपील की है। नदी के पास बसे घरों और बाजारों में पानी भरने से हजारों लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है।

यमुना नदी का जलस्तर देर रात 208.05 मीटर दर्ज किया गया है। दिल्ली के साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश के कारण हालात लगातार गंभीर बने हुए है।

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते बुधवार को केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वे मौसम साफ होने के बाद ही आएं। साथ ही उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

पीएम मोदी फ्रांस के लिए हुए रवाना, राष्ट्रीय दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए। विदेश दौरे से पहले पीएम ने कहा कि वह लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को आगे बढ़ाने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री की यह यात्रा सामरिक, वैज्ञानिक, अकादमिक और आर्थिक सहयोग जैसे विविध क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग का रास्ता तलाशने का अवसर प्रदान करेगी।

पीएम ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में कहा – ‘मैं अपने दोस्त फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13-14 जुलाई तक फ्रांस की आधिकारिक यात्रा कर रहा हूं। ये यात्रा विशेष है, क्योंकि मैं फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल डे समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ शामिल होऊंगा।’  

पीएम मोदी ने एक बयान में कहा, ”हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम करते हैं। यह साल हमारी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है। गहरे विश्वास और प्रतिबद्धता में निहित, दोनों देश रक्षा, अंतरिक्ष, नागरिक परमाणु, अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में निकटता से सहयोग करते हैं।’

मोदी की यह यात्रा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर हो रही है। पीएम 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे जिसमें भारतीय सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी भी हिस्सा ले रही है।

भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति मैक्रों, प्रधानमंत्री के सम्मान में एक राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे और एक निजी रात्रि भोज भी देंगे। दोनों नेताओं के बीच विविध विषयों पर व्यापक चर्चा होगी। मंत्रालय ने कहा – ‘प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस के प्रधानमंत्री और वहां की सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। मोदी फ्रांस में भारतीय समुदाय के लोगों, भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ और फ्रांस के गणमान्य लोगों से भी संवाद करेंगे’।

विपक्षी दलों की पटना के बाद दूसरी बैठक बेंगलुरु में 24 दल होंगे शामिल

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक 17-18 जुलाई को होने जा रही हैं। इस बैठक में 24 दलो के शामिल होने जा रहे है। इससे पहले पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में कुल 15 दल शामिल हुए थे।

इस बैठक में आरएलडी के जयंत चौधरी, टीएमसी, डीएमके, आप, जेडीयू, आरजेडी, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, सीपीआई एमएल, जेएमएम, आरएसपी, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस एम, वीसीके, एमडीएमके, केरल कांग्रेस (जे), फॉरर्वड ब्लॉक शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार विपक्षी दलों की बेंगलुरु में होने वाली दूसरी बैठक में सोनिया गांधी के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। सोनिया गांधी ने सभी पार्टियों को डिनर पर भी बुलाया है इसमें आप को भी न्योता दिया गया है। डिनर का आयोजन 18 जुलाई को होने वाली बैठक से एक दिन पहले किया जा सकता है।

बता दें, बेंगलुरु की बैठक में तीन वर्किंग ग्रुप बनाए जाएंगे। इसमें कॉमन एजेंडा तैयार करना और सामान मुद्दों को तलाशना जिस पर समूचा विपक्ष इकट्ठा होकर चुनाव लड़ सके।

दूसरा वर्किंग ग्रुप राज्यों में गठबंधन की रूपरेखा तैयार करेगा। इसमें पहले से तय होगा कि क्षेत्रीय दलों के साथ यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए हैं। इसमें बीजेपी के खिलाफ एक उम्मीदवार कैसे उतारे इस पर चर्चा होगी। तीसरे वर्किंग ग्रुप में विपक्ष की साझा रैलियों की तारीखों पर काम करना है।

दिल्ली के गीता कॉलोनी के पास फ्लाईओवर के पास टुकड़ों में लड़की का शव हुआबरामद

दिल्ली के गीता कॉलोनी के पास यमुना के किनारे जंगल में एक महिला का कर्इ टुकड़ों में कटा हुआ शव बरामद हुआ है। इसकी सूचना एक बच्चे ने सुबह दिल्ली पुलिस को दी।

पुलिस को एक काली रंग की पॉलीथिन में महिला के शव 4-5 टुकड़े रखे मिले है। जिन्हें कुत्तों ने बुरी तरह से नोंचा हुआ था। बाकी शव की अन्य टुकड़ों की पुलिस तलाश चल रही हैं।

पिछले वर्ष श्रद्धा वालकर हत्याकांड हुआ था जिसमें 27 वर्षीय कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वालकर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने गला घोंटकर हत्या की फिर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया व फ्रिज में रखा और 18 दिनों तक जंगल में टुकड़े फेंकता रहा।

चार साल में 30 प्रतिशत बढ़ी विदेश मंत्री एस. जयशंकर की प्रॉपर्टी

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुजरात के गांधीनगर से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी के बारे में बताया कि पिछले 4 साल में उनकी प्रॉपर्टी में करीब 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

बीजेपी नेता के पास कुल 20.09 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। जिसमें दो मकान हैं और यह दोनों ही राजधानी दिल्ली में हैं। इनमें से एक अपार्टमेंट उन्होंने हाल ही में खरीदा है। और दूसरा शिमला में 1.5 एकड़ कृषि भूमि भी है।

अपनी आय का जरिया उन्होंने बताया की बतौर राज्यसभा सदस्य मिलने वाली सैलरी और रेट है। साथ ही उनकी पत्नी क्योको जयशंकर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए कंसलटेंट का काम करती है। एफिडेविट में क्योको पर 1.12 लाख रुपए जीएसटी भी बकाया है।

बता दें, एफिडेविट के अनुसार जयशंकर की विदेशी बैंकों में जमा पैसे और ज्वेलरी में भी इजाफा हुआ है। उनके सिंगापुर, टोक्यो और वाशिंगटन डीसी में भी बैंक अकाउंट हैं। उनके पास कुल 15.52 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी हैं।

आपको बता दें, 6 भाषाओं के जानकार विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जेएनयू से शिक्षा प्राप्त की हुर्इ है। इंटरनेशनल रिलेशन में पीएचडी और एमफिल की डिग्री भी हासिल की है। 24 साल की आयु में वे आईएफएस अफसर बने थे।

बंगाल के पंचायत चुनाव में ममता की पार्टी का परचम, 18605 सीटें जीतीं

बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भाजपा की उम्मीदों को झटका दिया देते हुए बड़ी जीत हासिल की है। भाजपा दूसरे, माकपा तीसरे और कांग्रेस चौथे नंबर परे रही है। मतों की गणना अभी जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इतनी बड़ी जीत देने के लिए बंगाल की जनता का आभार जताया है।

टीएमसी ने ग्रामीण स्थानीय सरकार के तीनों स्तरों पर बड़ी जीत हासिल की है। पश्चिम बंगाल में 63 हजार 229 ग्राम पंचायत, 9730 पंचायत समिति और 928 जिला परिषद की सीटों पर चुनाव हुए थे। वोटों की गिनती मंगलवार सुबह शुरू हुई थी।

बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे तक ग्राम पंचायत की 18605 सीटों पर टीएमसी के प्रत्याशियों की जीत हुई थी जबकि पार्टी 8768 सीटों पर आगे चल रही थी। वहीं, भाजपा के 4449 प्रत्याशियों को जीत मिली है जबकि पार्टी के 2566 उम्मीदवार अलग-अलग सीटों पर आगे चल रहे हैं। ग्राम पंचायत की 1424 सीटों पर सीपीएम प्रत्याशियों जबकि 1073 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत मिली है। ग्राम पंचायत की 1615 सीटों पर अन्य को भी जीत मिली है।

पंचायत समिति की 9730 सीटों में से 58 पर टीएमसी प्रत्याशियों को जीत मिली है जबकि पार्टी 76 सीटों पर आगे है। वहीं भाजपा के खाते में एक भी सीट नहीं आई है, हालांकि पार्टी के प्रत्याशी 8 सीटों पर आगे हैं। वहीं सीपीएम, कांग्रेस और अन्य का भी फिलहाल खाता नहीं खुला है।

जिला परिषद की 928 सीटों में से 18 पर टीएमसी को जीत मिली है जबकि पार्टी 65 सीटों पर आगे है। वहीं भाजपा, सीपीएम, कांग्रेस और अन्य का खाता नहीं खुला है। सिर्फ सीपीएम एक सीट पर आगे है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ग्रामीण बंगाल में हर तरह से टीएमसी है। मैं लोगों को टीएमसी के प्रति उनके प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि केवल टीएमसी ही राज्य के लोगों के दिल में बसती है।

बता दें कि शनिवार और सोमवार को हुए मतदान के दौरान कई बूथों पर हिंसा हुई थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को मतपेटी से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद सोमवार को 696 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ था। उधर, मतगणना के दौरान मंगलवार को मुर्शिदाबाद में एक काउंटिंग सेंटर के पास धमाका हुआ था। विस्फोटक विस्फोट किया गया, जबकि हावड़ा में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी थी।

उधर विपक्षी भाजपा ने तृणमूल पर विपक्षी पर्यवेक्षकों को मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने से रोककर वोट लूटने का आरोप लगाया। वहीं, तृणमूल ने दावा किया है कि चुनावी हिंसा में मारे गए 60 प्रतिशत लोग या तो उनके कार्यकर्ता या समर्थक थे।

ईडी निदेशक संजय मिश्रा को दिया गया एक्सटेंशन गलत- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार की तरफ से मिले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के डायरेक्टर संजय मिश्रा के एक्सटेंशन को गलत करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, 2021 में एनजीओ कॉमन कॉज के मामले में जो फैसला उसने दिया था उसकी इस मामले में अवहेलना हुई है। संजय मिश्रा केवल 31 जुलाई तक ही बतौर ईडी डायरेक्टर अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

केंद्र सरकार का कहना है कि उनकी जगह लेने के लिए अभी कोई दूसरा अफसर तलाश नहीं किया जा सका है। एफएटीएफ जैसे मामलों में अभी काफी काम किया जाना बाकी है। संजय मिश्रा इस मसले पर खुद काम कर रहे हैं। मिश्रा का दायित्व किसी दूसरे योग्य अफसर को दिया जाना है। इसके लिए उसे कुछ समय चाहिए।

बता दें, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संजय करोल की बेंच ने विपक्षी नेताओं द्वारा दायर की गयी याचिका पर सुनवाई की है। और सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की दलील गौर करते हुए ही ईडी डायरेक्टर संजय मिश्रा को 31 जुलाई तक काम करने की अनुमति दी है।

आपको बता दें, सेंट्रल विजिलेंस कमीशन एक्ट और दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में हुए बदलाव को याचिका में चुनौती दी गई थी। याचिका कांग्रेस नेता जया ठाकुर, रणदीप सुरजेवाला, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, साकेत गोखले की तरफ से दायर की गयी थी।