Home Blog

नौसेना के नए प्रमुख के रूप में वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी की नियुक्ति

नई दिल्ली:नौसेना के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त होने पर वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को सम्मानित किया गया है। उनका जन्म 15 मई 1964 को हुआ था और उन्हें 1985 में नौसेना में कमीशन मिला था। वे संचार और इलेक्ट्रॉनिक वार्फेयर में विशेषज्ञ हैं और उन्होंने अपने 39 वर्षों के करियर के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।

उन्होंने आईएनएस विनाश, आईएनसएस किर्च, और आईएनएस त्रिशूल जैसे युद्धपोतों की कमान संभाली है। उन्हें अत्यंत योग्य और समर्पित सेना अधिकारी के रूप में परिचित किया जाता है, और उन्हें अत्यधिक सेवानिवृति पदक और नौसेना पदक से सम्मानित किया गया है।

त्रिपाठी को नौसेना प्रमुख के रूप में 30 अप्रैल को कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जब मौजूदा प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सेवानिवृत हो रहे हैं।

चुनावी रैलियों में बच्चों का इस्तेमाल !

चुनाव प्रचार के दौरान नारेबाज़ी करने और झंडे-बैनर उठाने के लिए इकट्ठी की जाती है नाबालिग़ों की भीड़ ?
इंट्रो-
चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास में लगे नेता और उनकी पार्टियाँ चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाने से बाज़ नहीं आते। केंद्रीय चुनाव आयोग की कड़ी चेतावनी के बावजूद राजनीतिक पार्टियाँ और उनके नेता चुनावी रैलियों और जनसभाओं में हर वो काम करते हैं, जो आचार संहिता के उल्लंघन को दर्शाता है। यहाँ तक कि वे अपनी रैलियों और जनसभाओं में नाबालिग़ों को नारेबाज़ी करने और पार्टी के झंडे-बैनर उठवाने तक का काम करवाते हैं। ‘तहलका’ एसआईटी ने इस बार ख़ुलासा किया है कि किस तरह बिचौलिये पैसों के बदले नाबालिग़ों को चुनाव प्रचार के लिए आसानी से उपलब्ध करा देते हैं। तहलका एसआईटी की रिपोर्ट :-

‘चुनाव आयोग की निगरानी से नाबालिग़ बच्चों को छुपाने के लिए हम उन्हें राजनीतिक रैली में सबसे आगे लाने से तब तक परहेज़ करेंगे, जब तक कि सभा को संबोधित करने वाला मुख्य राजनीतिक व्यक्ति नहीं आ जाता। तब तक हम बच्चों को पास के एक होटल में ठहराएँगे और विभिन्न राजनीतिक नारे लगवाने के लिए मुख्य राजनीतिक व्यक्ति के आने के बाद ही उन्हें बाहर लाएँगे। अगर हम स्टार प्रचारक के आगमन से पहले नाबालिग़ बच्चों को राजनीतिक रैली में पेश करते हैं, तो वे पुलिस और चुनाव अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करेंगे, और कैमरे द्वारा भी पकड़े जाएँगे, जिससे हमारे पकड़े जाने की संभावना बढ़ जाएगी।‘
यह बात राजनीतिक रैलियों के लिए भीड़ जुटाने में कुशल बिचौलिये (एजेंट) मुराद अहमद ने कही। इस बार उसने इस समय हो रहे 2024 के लोकसभा चुनाव अभियानों के लिए पैसे लेकर नाबालिग़ बच्चों को उपलब्ध कराने का वादा किया। साथ ही उसने यह भी बताया कि चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा पता लगाये बिना राजनीतिक अभियानों में उनका उपयोग कैसे किया जाए, जिन्होंने 2024 के आम चुनावों के लिए मतदान सम्बन्धी गतिविधियों में नाबालिग़ बच्चों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस साल फरवरी में भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सभी राजनीतिक दलों को चुनाव अभियानों में बच्चों का उपयोग करने से परहेज़ करने के निर्देश जारी किये, और उन्हें इस मुद्दे पर आयोग के शून्य सहिष्णुता दृष्टिकोण के बारे में चेतावनी दी। राजनीतिक दलों को चुनाव अभियान के किसी भी पहलू में बच्चों को शामिल करने से परहेज़ करने का निर्देश दिया गया, जिसमें रैलियाँ, नारेबाज़ी, पोस्टर या पम्फलेट का वितरण या कुछ अन्य चुनाव-सम्बन्धी गतिविधियाँ शामिल हैं। राजनीतिक नेताओं को बच्चों के हथियार पकड़ने या उन्हें वाहनों में या रैलियों के दौरान ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। चुनाव आयोग के अनुसार, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को बाल श्रम (निषेध और विनियमन) संशोधन अधिनियम-2016 द्वारा संशोधित बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम-1986 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए।

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक दल मतदाताओं तक पहुँचने के लिए कोई क़सर नहीं छोड़ रहे हैं। चुनावों से पहले भारत के चुनाव आयोग द्वारा ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल किये जाने की ख़बरें आयी हैं। कांग्रेस ने हाल ही में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा पर चुनाव सम्बन्धी गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी के सम्बन्ध में नियमों की अवहेलना करने का आरोप लगाया और उनके ख़िलाफ़ तत्काल और निर्णायक कार्रवाई का आह्वान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को दी अपनी शिकायत में कांग्रेस ने कहा गया है कि भाजपा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चुनाव प्रचार के लिए स्कूली बच्चों को शामिल किया था। कांग्रेस ने नागपुर में एक घटना का हवाला दिया, जहाँ 01 अप्रैल को एक अभियान रैली के लिए छात्रों का इस्तेमाल किया गया था। कांग्रेस ने अपनी शिकायत को रेखांकित करने के लिए इस घटना के तस्वीरें और वीडियो संलग्न किये। कर्नाटक के धारवाड़ में एक अन्य घटना में ज़िला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के उपयोग को देखने के बाद राजनीतिक दलों को अभियानों में बच्चों को शामिल करने से परहेज़ करने का निर्देश दिया। राजस्थान में सन् 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसी ही ख़बरें सामने आयी थीं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2024 के आम चुनावों की तारीख़ों की घोषणा करते हुए कुछ ऐसे मुद्दों पर प्रकाश डाला, जो चुनाव आयोग को चिन्तित करते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था- ‘बाहुबल, पैसा, ग़लत सूचना और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन; ये चार चीज़ें हैं, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में आयोग के लिए एक कठिन चुनौती पेश कर रही हैं।‘

‘तहलका’ द्वारा अपने पिछले अंक में पहले ‘एम’ यानी बाहुबल पर जाँच करने के बाद अब इस अंक में एक और ‘एमÓ यानी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का पर्दाफ़ाश किया है। रिपोर्ट से पता चलता है कि कैसे कुछ एजेंट राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को उनके चुनाव प्रचार के लिए नाबालिग़ों को प्रलोभन देकर ले जाने में मदद कर रहे हैं। मामले की तह तक जाने के लिए ‘तहलका’ रिपोर्टर की मुलाक़ात इस रिपोर्ट के मुख्य किरदार मुराद अहमद से दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में हुई। मुराद अपने रिश्तेदार और साथी मोहम्मद वजाहत सिद्दीक़ी के साथ ‘तहलका’ रिपोर्टर से मिलने पहुँचा।
‘तहलका’ रिपोर्टर ने ख़ुद को एक काल्पनिक ग्राहक के रूप में प्रस्तुत करते हुए मुराद से 2024 के आम चुनावों के लिए दिल्ली और दिल्ली के बाहर हमारे काल्पनिक उम्मीदवार द्वारा की जाने वाली चुनावी रैलियों के लिए नाबालिग़ों को लाने में रिपोर्टर मदद करने के लिए कहा। मुराद ने बताया कि हमारा (नक़ली ग्राहक बने ‘तहलका’ के रिपोर्टर का) काम पूरा हो जाएगा और इस मुद्दे पर उन्हें आश्वस्त करने के लिए मुराद ने दावा किया कि उसने अतीत में विभिन्न अवसरों पर दिल्ली में ऐसी कई राजनीतिक रैलियाँ आयोजित की हैं।

रिपोर्टर : नहीं, ऐसा न हो कुछ गड़बड़ हो जाए, …बच्चे पहुँचें ही नहीं। …आप कर चुके पहले ऐसा रैली वाला काम?
मुराद : हाँ; लेकिन करा है लाल क़िला वाले एरिया में ही। …रामलीला ग्राउंड के अंदर वहीं आसपास।

मुराद को जब रिपोर्टर ने सूचित किया कि हम अपनी राजनीतिक रैली में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को 500 रुपये का भुगतान करेंगे, तो उसने टिप्पणी की कि यह अन्य राजनीतिक रैलियों के लिए उसने जो व्यवस्था की थी, उसकी तुलना में ये पैसे काफ़ी कम हैं। मुराद के अनुसार, अन्य राजनीतिक रैलियों के लिए उपलब्ध कराये गये बच्चों को भोजन के पैकेट के साथ प्रति व्यक्ति 1,000 रुपये दिये गये। इसलिए मुराद ने ‘तहलका’ रिपोर्टर की इस काल्पनिक राजनीतिक रैली में भेजे जाने वाले नाबालिग़ों के लिए प्रति व्यक्ति 2,000 रुपये की माँग की।
रिपोर्टर : 500 रुपीज, एक बच्चे…?
वजाहत : अच्छा, ये बताओ- दिल्ली में हमें कहाँ जाना होगा? कितने टाइम के लिए जाना होगा, …ये तो बताओ?
रिपोर्टर : एक-एक करके बात कर लें? …पहले बताओ पैसे। …500 रुपीज एक बच्चा?
वजाहत : बन्दों के?
रिपोर्टर : बन्दों के हज़ार…!
मुराद : जैसे रैली आ रही है लाल क़िले, पॉलिटिकल रैली; तो उनके जो बड़े होते हैं, वो हमसे कॉन्टैक्ट में रहते हैं। चाहे वो किसी भी पार्टी के हों। रैली आने से एक घंटा पहले या आधा घंटे पहले; …अंदर आये; हमसे उनका कॉन्टैक्ट रहता है कि जब हम कहें, तो 20-25 लोग हमारे को 1,000-1,000 रुपीज तो वो दे जाया करते थे, खाना-पानी, नाश्ता अलग। …सिर्फ़ रोड पर आकर ताली बजाने के लिए। …xxxx को तो जानते होगे?
रिपोर्टर : जी!
मुराद : xxxxxx….।
रिपोर्टर : हाँ।
मुराद : उनकी बहुत रैली हुई हैं, xxxx की हुई हैं। xxxx की हुई हैं। …सिर्फ़ रोड पर चक्कर लगाने के, 1,000 रुपीज और चाय, खाना-नाश्ता अलग था।
रिपोर्टर : अच्छा, मेरे 500 रुपये कम लग रहे हैं आपको?
मुराद : जी!
रिपोर्टर : तो आप बताओ फिर कितना? मैं रेट बता दिया, आप बता दो अपने। क्योंकि वजाहत कह रहे थे- पहले आप बता दो अपने। …मैंने बता दिये, अब आप बताओ?
मुराद : छोटे बच्चों के उनके माँ-बाप भी हैं। कम-से-कम 2,000 रुपीज तो होने ही चाहिए।
रिपोर्टर : 2,000 रुपये एक बच्चा! …ज़्यादा नहीं हैं?
मुराद : ज़्यादा नहीं हैं। देखिए, जब पैसा मिलता है ना बच्चे को, तो हो सकता है वो दिल्ली के बाहर भी चले जाए। …50 कर दें, …100 बच्चे हो जाएँ।
रिपोर्टर : 100 बच्चे?
मुराद : नहीं, मैं ये कह रहा हूँ कि आगे भी चान्स है। क्योंकि देखिए, आपने अगर 1,000 रुपये दिये; …मैं गया था, मुझे 1,000 रुपीज दिये; …कोई प्रॉब्लम नहीं। तो मेरे साथ और भी बच्चे आएँगे, जिन बच्चों को मिलेगा पैसा, जो आये थे। …वो मान लो उनके खाला के बच्चे भी हैं और भी हैं, इन्हें भी ले जाओ; …यही चीज़ खींचती है अपनी तरफ़। …बातें नहीं खींचतीं, पैसा खींचता है। वो कहेंगे- हाँ; ले जाओ यार! हम और भी दे देंगे।

जैसे-जैसे रिपोर्टर और मुराद की चर्चा आगे बढ़ी, मुराद ने प्रस्ताव रखा कि अगर हम रैली के लिए प्रति बच्चे 2,000 रुपये का भुगतान करें, तो वे (बच्चे) न केवल दिल्ली में रैलियों में भाग लेंगे, बल्कि दिल्ली से बाहर रैलियों में भी अपनी भागीदारी बढ़ाएँगे। उसने तर्क दिया कि रैली के लिए प्रति बच्चे के लिए रिपोर्टर ने जो 500 रुपये की राशि की पेशकश की थी, वह किसी को भी आकर्षित करने के लिए अपर्याप्त है, क्योंकि आजकल बच्चे आमतौर पर स्नैक्स या मोबाइल रिचार्ज के लिए ऐसी राशि का उपयोग करते हैं। मुराद ने बताया कि राजनीतिक रैलियों में बच्चों की प्राथमिक भूमिका राजनीतिक दलों के निर्देशानुसार नारे लगाने की थी।
रिपोर्टर : तो आप ये कह रहे हो, 2,000 रुपये एक बच्चे का दे दें? तो वो बाहर भी चले जाएँगे रैली के लिए?
मुराद : जा सकते हैं। और दूसरी चीज़, …हम उनको कह सकते हैं धौंस के साथ कि पैसा भी तो दे रहे हैं। …500 रुपीज, 200 रुपीज तो बच्चा आजकल चीज़ खा लेता है। आपने देखा नहीं कितनी महँगाई है। …मोबाइल का रिचार्ज ही करा लेते हैं इतने-इतने से; बच्चों के पास तो मोबाइल हैं आजकल। …नाबालिग़ बच्चों के पास।
रिपोर्टर : लेकिन आप ये भी तो देखो, जो 500 रुपीज हमने बोला, उसमें खाना-पीना भी तो दे रहे हैं हम…!
मुराद : देखिए, खाना-पीना तो देना ही पड़ता है। …हम वैसे भी कहीं जाते हैं, खाना-पीना तो देना ही पड़ता है।
रिपोर्टर : आपने जैसे बताया ना xxxx की रैली में वो 500 रुपीज बाँट जाते हैं, तो खाना थोड़ी देते होंगे?
मुराद : पैसों के साथ नाश्ता, खाना भी दिया जाता है। अब जैसे बोल दिया, लाल क़िला पर आ जाओ। स्नैक के पैकेट बने होते हैं, वो दिये जाते हैं, वो लेकर भी आ रहे हैं और खा भी रहे हैं जी! …पैकेट बने हुए होते हैं।
रिपोर्टर : इनको करना क्या पड़ता है?
मुराद : नारेबाज़ी, हाय-हाय। …किसी के हाय-हाय के लगाने होते हैं, किसी के ज़िन्दाबाद के; …यही काम होता है पॉलिटिक्स में।
रिपोर्टर : और बताता कौन है नारे?
मुराद : पार्टी बताती है, भाई! नेताजी आएँगे, तो आपको ये कहना है। …अगर वो जाएँ तो आपको ये कहना है। उछल-कूद करनी है। …वही लोग बताते हैं। हाय-हाय और ज़िन्दाबाद, बस यही दो चीज़ें होती हैं।
रिपोर्टर : चलो 2,000 रुपये डन किये आपके बच्चे के। …और बताओ?
मुराद : ठीक है।

जब हमने दिल्ली और दिल्ली के बाहर रैलियों के लिए बच्चों की आवश्यकता का उल्लेख किया, तो मुराद ने सुझाव दिया कि उपस्थिति का आकलन करने के लिए पहले दिल्ली में एक रैली आयोजित करना फ़ायदेमंद होगा। उसके आधार पर वह बाहरी रैलियों के लिए संख्या निर्धारित करेंगे।
रिपोर्टर : पहले दिल्ली में होगी?
मुराद : पहले दिल्ली में होगी ना! तो हमें भी रिस्पॉन्स पहले मिलेगा। दिल्ली के अंदर पेमेंट जब मिलेगी, देखना पड़ेगा क्या हमें करना है। …भाई! वो भी तो जोड़ेंगे ना अपने साथ।
रिपोर्टर : नहीं, दिल्ली का इलेक्शन रेट है, उसे पहले और भी है बाहर; और बाहर कोई बहुत दूर नहीं है, जैसे दिल्ली से मुरादाबाद, दिल्ली से संभल, दिल्ली से अमरोहा, अलीगढ़।
वजाहत : टाइम कितना लगेगा?
रिपोर्टर : एक रात; …अलीगढ़ हो गया, मेरठ हो गया, आगरा हो गया; …आसपास के इलाक़े हैं। ऐसा नहीं है कि आपको कर्नाटका जाना, बैंगलोर जाना होगा…।

भारत के चुनाव आयोग द्वारा चुनाव अभियानों में बच्चों का उपयोग करने पर प्रतिबंध के बावजूद रिपोर्टर ने सवाल किया कि वे अपनी भागीदारी को कैसे छिपाएँगे? इसके जवाब में वजाहत ने रिपोर्टर को आश्वासन दिया कि कोई भी आधार कार्ड के माध्यम से उनकी उम्र सत्यापित नहीं करेगा। मुराद ने रैली को संबोधित करने के लिए मुख्य राजनीतिक श$िख्सयत के आने के बाद ही बच्चों का उपयोग करने का सुझाव दिया, कि इस प्रकार अधिकारियों द्वारा पता लगाने से बचा जाएगा।
रिपोर्टर : एक बात का ध्यान रखना, चुनाव आयोग ने साफ़ बोला है कि बच्चों का इस्तेमाल न हो चुनाव रैली में।
मुराद : छोटे बच्चे?
रिपोर्टर : हाँ, नाबालिग़ बच्चे। …उसका कैसे बचाव करोगे कि निगाह में न आ जाए किसी की।
मुराद : पुलिस वाले होंगे, कैमरा लगे होंगे, तो निगाह में तो आएँगे। …हम कैसे छुपा देंगे?
वजाहत : वहाँ कोई आधार कार्ड थोड़ी चेक करेगा? …उमर थोड़ी चेक करेगा?
रिपोर्टर : हाँ, ये बात भी सही है। कोई तरीक़ा तो बताओ; आप तो मास्टर हो इन सब चीज़ों के, …तरीक़ा बताओ?
मुराद : तरीक़ा यही है भाई! उन बच्चों को रोककर रखा जाए, जब कोई बड़ा नेता आये, …तब जब नारे लगाने हों। झण्डे दिखाने हों, तब आएँ; और फिर उसके बाद फ़ौरन हटा दिया जाए उनको।
रिपोर्टर : ये भी सही है तरीक़ा।
मुराद : भाई! जैसे कोई होटेल है, वहाँ पर तैयार रहेंगे बच्चे; जैसे ही नेताजी आएँगे, बच्चे आ जाएँगे। पहले से तो फोकस में रहेंगे बच्चे, …पूछ भी सकता है कोई, आ सकता है कोई। जिस टाइम पर नेताजी आये, उसी टाइम पर बच्चे आये और नारे लगाये… हाय-हाय, या ज़िन्दाबाद; लेकिन वो सब आपकी ज़िम्मेदारी होगी, वहाँ से हटाना और लाना; …हम थोड़ी कर पाएँगे।

मुराद और वजाहत ने अपनी भुगतान शर्तों को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्हें रैली से पहले पूर्ण भुगतान की आवश्यकता होगी। उन्होंने बच्चों को 50 फ़ीसदी रक़म पहले और बाक़ी काम पूरा करने के बाद देने की योजना बनायी।
वजाहत : अच्छा; पे जो आप करोगे, वो जिस दिन काम होगा, उस दिन करोगे ना?
रिपोर्टर : वैसे तरीक़ा क्या है?
वजाहत : नहीं, पैसे पहले हमारे पास आ जाएँ, और काम ख़त्म होते ही हम उनको पैसे दे दें।
मुराद : हमने उनको आधे पैसे दे दिये और आधे हम देंगे काम करने के बाद, तो उनको भरोसा भी हो गया; ख़ुश भी हो गये, पैसे आ गये आज। …तो काम वो ख़ुशी से करेंगे और बँध भी जाएँगे; …तो तरीक़ा यही होता है।

रैली में नाबालिग़ों द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में पूछे जाने पर मुराद ने ज़ोर देकर कहा कि यह हमारी (पार्टी की) आवश्यकताओं पर निर्भर करता है। बच्चे हमारे (पार्टी के) निर्देशानुसार नारे लगाना, बैनर, तख़्तियाँ पकड़ना आदि गतिविधियों में शामिल होंगे, जिसके लिए वे शुल्क ले रहे थे।
रिपोर्टर : बच्चों से क्या बुलवाना है?
मुराद : वो आपकी पार्टी बोलेगी।
रिपोर्टर : ज़िन्दाबाद के लगवाने…।
मुराद : ज़िन्दाबाद के, हाय-हाय के लगवाने हैं। काले झण्डे दिखाना है। बैनर दिखाना है। जो आपकी पार्टी बोले; …पैसे किस बात की ले रहे हैं।

शुरू में रिपोर्टर ने नाबालिग़ों को उपलब्ध कराने के लिए मुराद और वजाहत को एक रैली के लिए 20,000 रुपये की फीस की पेशकश की। हालाँकि अन्त में यह बढ़कर 25,000 रुपये प्रति रैली हो गयी।
रिपोर्टर : तो 20-20 कर लेते हैं, दोनों के?
वजाहत : ये तो आपके अपने भाइयों के पास आ रहे, …पैसे देख लो।
रिपोर्टर : तो भाई! मेरे पास कहीं और से आ रहे हैं।
वजाहत : पीछे से डिमांड करवाओ ना!
रिपोर्टर : भाई! उनका भी बजट होता है ना एक। …इसे ऊपर नहीं लाना भाई! बहुत ख़र्चा है इलेक्शन में।
मुराद : वो तो है, उसमें 20-25 हज़ार बढ़ जाएँगे, तो उनका क्या जाएगा?
रिपोर्टर : चलो, 25-25 हज़ार दोनों के; …ठीक है?

जब नाबालिग़ों के स्रोत के बारे में पूछताछ की गयी, तो मुराद ने बताया कि वह उन्हें दिल्ली के जामा मस्जिद इलाक़े से लाएगा, जहाँ ज़्यादातर मुस्लिम बच्चे अपने माता-पिता के साथ मज़दूरी या स्ट्रीट वेंडिंग में लगे होते हैं।
मुराद : रमज़ान में तो नहीं होगा ना! ईद के बाद?
रिपोर्टर : हाँ; ईद के बाद। …ईद से पहले नहीं हो सकता।
मुराद : ईद के बाद। क्यूँकि रमज़ान में बड़े बच्चे सब अपने घर में रहना चाहते हैं।
रिपोर्टर : तो सारे मुस्लिम हैं?
मुराद : हाँ; ज़्यादातर मुस्लिम हैं।
रिपोर्टर : आपके रिश्तेदार हैं?
मुराद : नहीं-नहीं; हमारे रिश्तेदार में तो जाएँगे भी नहीं।
रिपोर्टर : फिर कहाँ से लाओगे आप?
मुराद : वो हैं सब अपने जान-पहचान के।
रिपोर्टर : नहीं; लेवल क्या होगा उनका, कुछ काम करते हैं?
मुराद : काम करने वाले नहीं, पढ़ रहे हैं। छोटे स्कूल में।
रिपोर्टर : उनके माँ-बाप क्या करते होंगे?
मुराद : उनके माँ-बाप वही मज़दूरी, …कोई कुछ लगा रहा है, कोई कुछ। देखिए, भला हो जाए उन बच्चों का; …कुछ रेहड़ी-पटरी वाले हैं। कुछ नौकरी करने वाले हैं।
रिपोर्टर : और हैं सब वहीं, जामा मस्जिद के?
मुराद : हाँ; दिल्ली के हैं सब। पीछे से चले (चाहे) जहाँ के हों, मगर अब दिल्ली में रहते हैं। चाहे पीछे से बरेली के हों, काम-वाम करने आये हों।
रिपोर्टर : मतलब, दिल्ली में जामा मस्जिद के हैं।
मुराद : हाँ; जामा मस्जिद, तुर्कमान गेट, …इसी सर्कल में रहते हैं सारे।

जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आते हैं, मामलों की दयनीय स्थिति स्पष्ट होती जाती है। ‘तहलका’ के ख़ुलासे ने एक परेशान करने वाली वास्तविकता पर प्रकाश डाला है। भारत के चुनाव आयोग के राजनीतिक दलों को चुनाव अभियानों में बच्चों का उपयोग करने से परहेज़ करने के सख़्त निर्देश के बावजूद ऐसे बेईमान एजेंट हैं, जो पैसे के बदले में स्वेच्छा से नाबालिग़ों को चुनाव प्रचार के लिए उपलब्ध कराते हैं। आदर्श आचार संहिता का यह घोर उल्लंघन न केवल चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को कमज़ोर करता है, बल्कि इन कमज़ोर बच्चों की भलाई को भी ख़तरे में डालता है।
कार्रवाई की तात्कालिकता को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जा सकता। चुनाव आयोग और क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों को ऐसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए अपने प्रयास बढ़ाने चाहिए। राजनीतिक लाभ के लिए बच्चों का शोषण निंदनीय है। इन निर्दोष ज़िन्दगियों के साथ छेड़छाड़ की जाती है, और उनकी समझ से परे जोखिमों का सामना किया जाता है। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों के लिए नैतिक दिशा-निर्देश के रूप में कार्य करती है। उल्लंघन न केवल जनता का विश्वास ख़त्म करते हैं, बल्कि लोकतांत्रिक ताने-बाने को भी कमज़ोर करते हैं। यह ज़रूरी है कि चुनाव आयोग इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करे। ‘तहलका’ का ख़ुलासा जवाबदेही की ज़रूरत को रेखांकित करता है। इसमें शामिल एजेंट्स को क़ानूनी परिणाम भुगतने होंगे और राजनीतिक दलों को उनके कार्यों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। तभी हम चुनावी प्रक्रिया में विश्वास बहाल कर सकते हैं।

झेलम नदी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 4 की मौत

Rescuers carry out a search operation after a boat carrying people including children capsized in the river Jhelum in Srinagar, April 16, 2024. REUTERS/Sharafat Ali

श्रीनगर : श्रीनगर में मंगलवार को झेलम नदी में एक नाव पलट गई। इस नाव में 11 लोग सवार थे, इनमें 5 स्कूली बच्चे भी थे। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, बच्चों समेत 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। ये नाव रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाती है। पिछले 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के चलते झेलम का जल स्तर बढ़ गया। जिसके चलते नाव पलट गई। हादसे के तुरंत बाद लोकल नाविकों ने बचाव अभियान चलाया। कुछ देर बाद पुलिस और SDRF की टीम भी रेस्क्यू में जुट गई।

मरने वालों में 2 महिलाएं
बचाए गए 7 लोगों में से 3 का इलाज चल रहा है। मारे गए लोगों में शबीर अहमद (26), गुलजार अहमद (41), 32 और 18 साल की दो महिलाएं शामिल हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख जाहिर किया है।

रोजाना नाव से झेलम पार करते थे लोग
स्थानीय बोट ओनर रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाते हैं। आज जो नाव पलटी उसमें स्कूली बच्चों समेत उनके माता-पिता और मजदूर शामिल थे। ये लोग रोज ऐसे ही नाव में बैठकर झेलम नदी पार करते थे।
तीन महीने पहले गुजरात के वडोदरा नाव पलटने से 12 बच्चों की मौत हुई थी
जनवरी में गुजरात के वडोदरा में हरणी लेक में एक नाव पलट गई थी। इस हादसे में 12 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं।
बच्चे सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे, जिसकी वजह से नाव पलट गई। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसी वजह से जब नाव पलटी तो सभी पानी में डूबने लगे

बच्चों का चुनाव में इस्तेमाल

आम चुनाव 2024 से पहले चुनाव आयोग के निर्देश कैसे विफल हो रहे हैं? इस पर प्रकाश डालने वाली हमारी आवरण कथा की कड़ी में ‘तहलका’ की विशेष जाँच टीम ने अब तक दो आवरण कथाओं- ‘किराये की भीड़’ और ‘पैसे के लिए बूथ कैप्चरिंग’ के माध्यम से चुनाव प्रचार और मतदान के दौरान जारी अनैतिक और अवैध प्रथाओं को उजागर किया है। अब हमारे छिपे हुए कैमरे में रिकॉर्ड किये गये तीसरे ख़ुलासे- ‘चुनावी रैलियों में बच्चों का इस्तेमाल!’ से पता चलता है कि लोकप्रिय धारणा के बावजूद चुनावों के दौरान बच्चों को अवैध रूप से काम पर रखने की समस्या का अभी तक समाधान नहीं किया गया है और यह बेधड़क चलन में है। यह याद किया जा सकता है कि चिन्तित भारतीय चुनाव आयोग ने चुनाव प्रभावित करने वाले चार बिन्दुओं को चिह्नित किया था- बाहुबल, पैसा, ग़लत सूचना और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में एक कठिन चुनौती पेश कर रहे हैं। मामले की तह तक जाने के लिए ‘तहलका’ एसआईटी की जाँच इन्हीं ‘5एम’ के इर्द-गिर्द कुछ मामले उजागर कर रही है। नवीनतम ख़ुलासा बताता है कि कैसे बच्चों को चुनावी रैलियों और अभियान-सम्बन्धी गतिविधियों, जैसे- पार्टियों के पोस्टर चिपकाने, बैनर लटकाने, नारे लगाने, झंडे उठाने और तख़्तियाँ लेकर चलने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। यह सब बेधड़क, बिना सज़ा के ख़ौफ़ के हो रहा है। हालाँकि भारत के चुनाव आयोग ने राजनीतिक अभियानों और रैलियों जैसी किसी भी चुनाव सम्बन्धी गतिविधियों में बच्चों के उपयोग के प्रति शून्य सहनशीलता की चेतावनी देते हुए सख़्त निर्देश जारी किये हैं।
चुनाव आयोग ने राजनीतिक नेताओं और उम्मीदवारों पर इस बात का भी ज़ोर दिया है कि उन्हें किसी भी तरह से प्रचार गतिविधियों के लिए बच्चों का उपयोग नहीं करना चाहिए, जिसमें बच्चे को गोद में लेना, वाहन में बच्चे को ले जाना या राजनीतिक अभियान का दिखावा करने के लिए उन्हें रैलियों में शामिल करना आदि शामिल है। कविता, गीत, बोले गये शब्दों के उपयोग माध्यम से राजनीतिक दल या उम्मीदवार के प्रतीक चिह्न का प्रदर्शन, राजनीतिक दल की विचारधारा का प्रदर्शन, किसी राजनीतिक दल की उपलब्धियों को बढ़ावा देना या प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की आलोचना करना शामिल है। क़ानूनी अनुपालन का निर्देश देते हुए राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे बाल श्रम (निषेध और विनियमन) संशोधन अधिनियम-2016 द्वारा संशोधित बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम-1986 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। आयोग ने निर्देशों में एक जनहित याचिका (चेतन रामलाल भुटाडा बनाम महाराष्ट्र राज्य और अन्य) में बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर भी प्रकाश डाला, जिसमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया था कि राजनीतिक दल किसी भी चुनाव-सम्बन्धी गतिविधियों में नाबालिग़ों (बच्चों) की भागीदारी की अनुमति नहीं देते हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी उम्मीदवार या पार्टी को चुनाव प्रचार के लिए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का उपयोग नहीं करना चाहिए; क्योंकि बाल श्रम को बाल श्रम निषेध और विनियमन अधिनियम (सीएलपीआरए) के तहत विनियमित किया जाता है।
इस अंक में ‘तहलका’ की कवर स्टोरी से पता चलता है कि कैसे बिचौलिये पैसे के बदले में नाबालिग़ों को चुनाव प्रचार के लिए उपलब्ध कराने को तैयार हैं। बिचौलिये नाबालिग़ों को चुनाव आयोग की निगरानी से छिपाते हैं और उन्हें राजनीतिक रैली में सबसे आगे नहीं लाते हैं, जब तक कि सभा को संबोधित करने वाला मुख्य राजनीतिक व्यक्ति नहीं आता है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में जनता के विश्वास को मज़बूत करने के लिए नियामक अधिकारियों के लिए इस तरह के घोर उल्लंघनों की जाँच करने का समय आ गया है।

जमीन घोटाला मामले में रांची सहित 9 ठिकानों पर ईडी की रेड

झारखंड: प्रदेश में ईडी ने एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। मंगलवार सुबह 6 बजे से ही जमीन घोटाला मामले को लेकर कार्रवाई चल रही है। अब तक रांची समेत 9 जगहों पर छापेमारी की गई है।इनमें एक झामुमो नेता का भी ठिकाना बताया जा रहा है।यह ठिकाना झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अंतु तिर्की का बताया जा रहा है। हालाँकि, इससे अधिक कोई जानकारी नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने जमीन घोटाला मामले में रांची समेत नौ जगहों पर छापेमारी की है।इस मामले में रिमांड पर लिए गए सद्दाम से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने मंगलवार सुबह 6 बजे से छापेमारी शुरू की। इसमें एक ठिकाना झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की का बताया जा रहा है।आपको बता दें कि अंतु तिर्की रांची के बरियातू में रहते हैं। बताया गया है कि अधिकारी अंतु तिर्की से बरियातू स्थित जेएमएम कार्यालय के पास स्थित उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं।

राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी, चुनाव आयोग की टीम ने की जांच

नई दिल्ली : इस वक्त की बड़ी खबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को लेकर आ रही है। राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई है। चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्काड के अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर की जांच की है।
राहुल गांधी तमिलनाडू के नीलगिरी पहुंचकर सभा को संबोधित करने वाले थे। राहुल गांधी के पहुंचने के थोड़ी देर बाद चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्काड की टीम पहुंची और उन्होने हेलिकॉप्टर की तलाशी ली।
चुनाव आयोग के के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की जांच किए जाने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “हमें कोई दिक्कत नहीं। आप सबके हेलीकॉप्टर को चेक कीजिए। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। ऐसे ही आप प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर को चेक कीजिए, गृह मंत्री के हेलिकॉप्टर को चेक कीजिए… चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संस्था है जिसके अधीन इस समय कानून-व्यवस्था है… ‘साच को आंच नहीं’, आप कितनी भी जांच कर लीजिए।”

अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, 23 अप्रैल तक कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था । अब कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है । जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है ।सजा खत्म होने के बाद सोमवार (15 अप्रैल) को उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया । जहां कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

दिल्ली शराब घोटाले में कविता को कोर्ट से बड़ा झटका, 23 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली: कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीआरएस नेता के कविता को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया । इस दौरान सीबीआई ने अदालत से के कविता को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की ।जिसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है | बता दें कि सीबीआई ने उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल से हिरासत में लिया था | फिर उन्हें 12 अप्रैल को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उन्हें 15 अप्रैल तक CBI की हिरासत में भेज दिया था।आज हिरासत पूरी होने के बाद फिर से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया । जहां से अदालत ने उन्हें 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । हाल ही में सीबीआई अधिकारियों ने अदालत से अनुमति मांग कर कविता से जेल के अंदर पूछताछ की थी।BRS नेता से सह-आरोपी बुच्ची बाबू के फोन से बरामद व्हाट्सएप चैट और एक भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई थी ।

जांच में सहयोग नहीं कर रही है कविता: CBI

कस्टडी के दौरान के. कविता से पूछताछ की गई थी।सीबीआई ने बताया कि कविता जांच में सहयोग नहीं कर रही है ।वो रिकॉर्ड के तौर पर मौजूद सबूतों से हटकर गोल-मोल जवाब दे रही है । बता दें कि ईडी ने के कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था।वहीं कोर्ट से निकलते समय के. कविता ने कहा कि यह सीबीआई की हिरासत नहीं है, यह भाजपा की हिरासत है | भाजपा बाहर जो बोल रही है, अंदर से सीबीआई वही पूछ रही है।

प्रत्याशी ने नॉमिनेशन के लिए 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा

मध्य प्रदेश: भोपाल में मानव समाधान पार्टी के प्रत्याशी संजय सरोज ने चुनावी प्रक्रिया में एक अनोखे कदम की ओर सरकाया। प्रतिस्पर्धा में अपनी पहचान बनाने के लिए, उन्होंने नॉमिनेशन फॉर्म भरने के बजाय 24 हजार रुपये की चिल्लर लेकर आए। चिल्लर के पांच बोरियों में सिक्के थे, जो उन्होंने नॉमिनेशन के समय प्रस्तुत किए। यह अनूठा कदम कोविड-19 काल में मिलने वाले चिल्लर को बोरियों में इकट्ठा करने के लिए उठाया गया। उनके छोटे भाई जूस की दुकान चलाते हैं, जो भी उनके चुनावी अभियान का हिस्सा बन गई।

इसके साथ ही, भोपाल संसदीय क्षेत्र में चुनावी गतिविधियों में तेजी आ रही है। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 22 फॉर्म बिक चुके हैं और दो नामांकन भी दाखिल किए गए हैं। कलेक्टोरेट में नामांकन की प्रक्रिया जारी है, जहां सुरक्षा के कारण बेरिकेडिंग भी की गई है। नामांकन के दौरान कैंडिडेट को अधिकतम 3 वाहनों और 5 व्यक्तियों की अनुमति दी जा रही है।

ईरान और इजराइल में जंग की आहट के बीच भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: भारत सरकार ने ईरान और इजराइल को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करें। इसके साथ-साथ जो लोग इजराइल या ईरान में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।अपनी सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतें और कोशिश करें अपनी गतिविधियों को सीमित रखें।
दरअसल, दशकों से एक दूसरे के धूर विरोधी रहे ईरान और इजराइल आमने-सामने हैं।दूतावास पर हमले के बाद ईरान पूरी तरह से जंग के लिए तैयार है। ईरान इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार मान रहा है जबकि इजराइल इससे इनकार कर रहा है। माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 धंटे में ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है।1 अप्रैल को दूतावास पर हुए हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर और उसके कई सदस्यों की मौत हो गई थी।जिसके बाद दोनों देशों के बीच में तनाव चरम पर आ गया।
विदेशी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान सबसे पहले इजराइल की सीमाओं को निशाना बना सकता है। फिलहाल दोनों देशों की सेनाएं पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। ईरान की ओर से हमले के अंदेशा को देखते हुए अमेरिका भी अलर्ट है। जिस समय ईरान में हमला हुआ था उस समय वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने हमले का जवाब देने ने की बात कही थी।हमले में 13 लोगों की मौत हुई थी जिसमें ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के सात अधिकारी थे।इनमें सीनियर जनरल मोहम्मद रजा जाहेदी और उनके डिप्टी भी शामिल थे।
ईरान के तेवर को देखते हुए पिछले हफ्ते इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने कहा था हमें पता है कि हमें अपना बचाव कैसे करना है और हम वो करेंगे।हमें कोई नुकसान पहुंचाने की योजना बनाएगा तो हम भी उन्हें नुकसान पहुंचाएंगे। नेतन्याहू की इस प्रतिक्रिया के बाद से ही दोनों देशों के बीच जंग की आहट शुरू हो गई थी।
हथियारों की तुलना में इजराइल को ईरान से ज्यादा ताकतवर माना जाता है।इजराइल के पास करीब 600 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं। ईरान के पास 541 एयरक्राफ्ट विमान हैं। फाइटर जेट की बात करें तो यहां भी इजराइल ईरान से बीस है। इजराइल के पास 341 के आसपास लड़ाकू विमान हैं जबकि ईरान के पास 200 के आसपास हैं।इजराइल के पास 48 अटैक हेलीकॉप्टर हैं जबकि ईरान के पास मात्र 12 लड़ाकू हेलीकॉप्टर हैं। टैंक की बात करें तो यहां ईरान इजराइल से बीस है। इजराइल के पास 2200 के आसपास टैंक हैं जबकि ईरान के 4071 टैंक है।